Violence Erupts Between Junior and Senior Students at Arwal Paramedical Institute सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को मारपीट कर किया जख्मी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolence Erupts Between Junior and Senior Students at Arwal Paramedical Institute

सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को मारपीट कर किया जख्मी

अरवल, निज संवाददाता।जख्मी छात्र के सिर से खून बहने लगा। घायल छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि सीनियर के द्वारा जूनियर छात्रों को सिर झुकाकर चलने के लिए कहा जाता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 20 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को मारपीट कर किया जख्मी

अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट में गुरुवार को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र जख्मी हो गया है। जख्मी छात्र के सिर से खून बहने लगा। घायल छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि सीनियर के द्वारा जूनियर छात्रों को सिर झुकाकर चलने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। गुरुवार को भी जूनियर बच्चे जा रहे थे इसी दौरान सीनियर छात्र मारपीट करने लगे। घायल छात्र को उसके साथी सदर अस्पताल ले गए। बाद में छात्रों ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। जख्मी छात्र ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र जबरन अपने मन मुताबिक काम करने को कहते हैं। नहीं करने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं। इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक सह पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ रमन आर्यभट्ट ने कहा कि छात्रों के बीच मारपीट की घटना आपसी विवाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने। छात्र के द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है सारे आरोप गलत निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट में शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के सभी छात्र को निर्देश दिया गया है कि शांति बनाकर रखेंगे। शांति भंग करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी। फोटो- 20 फरवरी अरवल- 20 कैप्शन- अरवल सदर अस्पताल में पारा मेडिकल इंस्टिच्यूट में हुई मारपीट में जख्मी छात्र को देखने के लिए लगी भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।