Woman Commits Suicide in Kurtha s Bara Village Investigation Underway बारा गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsWoman Commits Suicide in Kurtha s Bara Village Investigation Underway

बारा गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कुर्था, एक संवाददाता।सूचना के बाद महिला के मायके वाले कुर्था थाने की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार ने मामले की तहकीकात की तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
बारा गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारा गांव में सोमवार की देर रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद महिला के ससुर ने लड़की के मायके वालों को सूचना दी। सूचना के बाद महिला के मायके वाले कुर्था थाने की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार ने मामले की तहकीकात की तथा अरवल से एफएसएल टीम को बुलाया। घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल अधिकारी ने घटनास्थल पर जांच कर नमूने एकत्र किए। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही फिलहाल कारणों का पता चल सका हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बताया जाता है कि गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के उर बिशुनपुर गांव निवासी शैलेश कुमार राम की पुत्री 26 वर्षीय पुष्पा कुमारी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने बताया कि खुशबू कुमारी की शादी तीन साल पहले बारा गांव निवासी रामलाल के पुत्र छोटे बाबू से हुई थी। जिससे एक डेढ़ साल का पुत्र है। हालांकि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। महिला की आत्महत्या गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक लड़की पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है। दाह संस्कार के बाद अगले दिन आवेदन देने की बात कही गई है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। फोटो- 09 अप्रैल अरवल- 18 कैप्शन- कुर्था के बारा गांव में महिला के आत्महत्या के बारे में लोगों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।