Bihar Badlav Rally Jan Suraj Party Plans Major Change in Patna समय की मांग है बदलाव, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Badlav Rally Jan Suraj Party Plans Major Change in Patna

समय की मांग है बदलाव

समय की मांग है बदलाव समय की मांग है बदलावसमय की मांग है बदलावसमय की मांग है बदलावसमय की मांग है बदलाव

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 9 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
समय की मांग है बदलाव

जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 11 अप्रैल को जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'बिहार बदलाव रैली' को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने प्रदेश में बदलाव की जरूरत और पार्टी के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में मौजूदा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस बदलाव की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। 11 अप्रैल को आयोजित यह रैली बिहार के हर नागरिक के लिए एक नई आशा की किरण होगी। इस रैली के माध्यम से हम प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बढ़ते अपराध और अन्य गंभीर मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। जन सुराज पार्टी ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक रैली में भाग लेने की अपील की है, ताकि बिहार में एक सकारात्मक बदलाव की नींव रखी जा सके। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल प्रसाद साह, प्रदीप चौधरी, जिला महासचिव जमादार सिंह,जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह,संजीव कुमार सिंग, जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ.अरुण कुमार, विचार मंच जिला प्रमुख अशोक सिन्हा, दिनेश कुमार चंद्रवंशी, रूपेश सिंह, प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, रामाकांत पासवान, कार्यालय प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष मसुद अख्तर, संगठन महासचिव हिमांशू, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।