ECG Facility to Soon Benefit Patients at Jhajha Referral Hospital रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा जल्द, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsECG Facility to Soon Benefit Patients at Jhajha Referral Hospital

रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा जल्द

रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा जल्द रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा जल्द रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सु

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 16 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा जल्द

झाझा, नगर संवाददाता रेफरल अस्पताल में जल्द ही मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने के रेफरल अस्पताल झाझा को कई सुविधा प्रदान की है और कई अन्य सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा और भी बेहतर होगी। उपलब्ध जानकारी अनुसार रेफरल अस्पताल में जल्द मरीजों के लिए ईसीजी की सुविधा मिलने वाली है। पहली बार रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच ईसीजी की सुविधा प्रदान होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। खासकर पिछड़ा हुआ यह क्षेत्र के ग्रामीण मरीजों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण प्राइवेट में ईसीजी नही करवा पाते थे। अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार का ज्ञापांक 102 दिनांक 4 अप्रैल 2025 एवं जिला स्वास्थ्य समिति के ज्ञापांक 559 दिनांक 9 अप्रैल 2025 के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन जमुई सदर अस्पताल को पत्र लिखा गया ताकि जल्द से जल्द रेफरल अस्पताल में मरीजों के लिए ईसीजी सेवा बहाल हो जाये। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए अस्पताल में जगह भी मुहैया कराया जा चुका है। जैसे ही ईसीजी का आदेश जारी होता है वैसे ही यह सेवा मरीजों के बीच बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।