बिजली चोरी करते दो लोग धराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज
बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्मान

बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज
चकाई,निज प्रतिनिधि।
बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बकायेदारों के बिजली काटने एवं बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्त्रम में जेई विद्युत कृष्णकांत के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जेई ने बताया कि चकाई मुख्य चौक के समीप कारू केशरी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।इन पर 102754 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि विजय सिंह को बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 73096 रुपया का जुर्माना लगाया गया।छापेमारी अभियान में मानव बल बम शंकर राय ,रविन्द्र यादव मौजूद थे।
बाइक दुर्घटना में मां और बेटा घायल
चकाई,निज प्रतिनिधि।
चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग में जम्हरा मोड़ के समीप एक के बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार मां एवं बेटा घायल हो गए । जानकारी के अनुसार असहना निवासी रवि रंजन राय अपनी मां को साथ लेकर बाइक से चकाई की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस दुर्घटना में बाइक चला रहे रवि रंजन राय ग्राम एवं पीछे बैठी महिला कीसरा देवी घायल हो गई । इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों का इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
चार फरार वारंटी गिरफ्तार
फोटो - 12
परिचय - पुलिस गिरफ्त में वारंटी
चकाई,निज प्रतिनिधि।
चंद्रमंडी पुलिस ने वारंटियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। जिसमें लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौफला गांव से साल 2014 के एक मामले में फरार चल रहे वारंटी फाल्गुनी दास एवं राघो दास को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चंद्रमंडीह गांव से मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के आरोपित टेंपू दास तथा महादेव गोस्वामी को भी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। सभी को मेडिकल जांच के बाद जमुई जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पडरिया पुल के एप्रोच पथ निर्माण में अनियमितता पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
फोटो - 13
परिचय - जर्जर हालत में एप्रोच पथ की तस्वीर
चकाई,निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत पंडरिया के मोहली जोर पर बने पुल के एप्रोच पथ निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने पवन राय के नेतृत्व में कार्यस्थल पर पहुंचकर काम बंद करा दिया। साथ ही अनियमितता की सूचना विभागीय अधिकारियों को देकर निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है। ग्रामीण पवन राय, उदय राय, बिपिन राय ,गोविंद राय, परशुराम राय आदि ने बताया कि मोहली जोर पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है। पुल निर्माण हो जाने के बाद एप्रोच पथ का काम कराया जा रहा है । एप्रोच पथ में एक लेयर जीएसबी डाला जाना है । लेकिन संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से जीएसबी की जगह सिर्फ मेटल डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वाइब्रेटर भी कम वजन क्षमता का उपयोग किया जा रहा है। जिससे एप्रोच पथ निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं । ग्रामीणों का कहना था कि एप्रोच पथ में नियमानुसार कार्य नहीं होने पर वर्षा के मौसम में उसके टूट जाने का खतरा रहेगा। जिससे और ग्रामीणों को ही आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । ग्रामीणों प्राक्कलन के अनुसार एप्रोच पथ का निर्माण करने की मांग की है।
बोले पदाधिकारी
ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिली है। संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया है।
सुजीत कुमार, जेई , ग्रामीण कार्य विभाग, झाझा
ट्रेन से आरपीएफ ने पकड़ी विदेशी शराब की खेप
ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई कार्रवाई
फोटो - 14
परिचय - जप्त शराब के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी व अन्य
झाझा,निज संवाददाता
झाझा स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा बुधवार को एक ट्रेन से विदेशी शराब से भरे पांच कार्टून बरामद किया गया है। आरपीएफ ने उक्त सफलता ऑपरेशन सतर्कता नामक अभियान के दौरान हासिल की है। बताया गया कि आरपीएफ की निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार प्र.आ पप्पू यादव व आरक्षी घनश्याम सिंह यादव स्टेशन एरिया में आपराधिक गतिविधि, यात्री सुरक्षा निगरानी हेतु,औचक चेकिंग व गस्त कर रहे थे। उसी दौरान गाड़ी संख्या 07005 अप में भी आपराधिक गतिविधि निगरानी हेतु चेक किया जा रहा था। तभी मुखबीर खास से सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के एस-7 कोच के बैटरी बॉक्स में शराब ले जाई जा रही है। ऐसे में बैटरी बॉक्स खोल कर देखने पर उसमें लावारिस हालत में 05 कार्टून बॉक्स रखा हुआ पाया गया। कार्टून बॉक्स में टेट्रा पैक विदेशी मदिरा तथा अन्य 04 कार्टून बॉक्स में बीयर का कैन रखा हुआ था । बाद सभी कार्टून बॉक्स को बैटरी बॉक्स से उतार कर प्लेटफॉर्म न० - 04 पर रखा गया । सभी कार्टून बॉक्स को खोल कर देखने पर एक कार्टून में ऑफिसर्स चॉइस नामक ब्रांड की टेट्रा पैक विदेशी मदिरा 180 एम.एल वाली 42 अदद तथा अन्य 04 कार्टूनों में 500 एम.एल वाली बियर की कुलजमा 96 कैन बरामद हुई। बरामद विदेशी शराब कुल 55.560 लीटर तथा कुल मूल्य 16020 रूपये था। आरपीएफ ने उक्त जप्त विदेशी मदिरा पैक को शिकायत पत्र के साथ जीआरपी झाझा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।