एसएनवाई स्मृति उद्यान में प्रवेश शुल्क लगा देने से उद्यान की शोभा पर लगा ग्रहण
झाझा। नगर संवाददाता झाझा नगर परिषद क्षेत्र में नगर पंचायत झाझा एवं नगर विकास

झाझा। नगर संवाददाता झाझा नगर परिषद क्षेत्र में नगर पंचायत झाझा एवं नगर विकास विभाग द्वारा निर्मित झाझा के स्वर्गीय शिवनंदन यादव/एसएनवाई पार्क में प्रवेश शुल्क लागू कर देने के बाद मानो उद्यान की शोभा पर ही ग्रहण लग गया हो। 1 अप्रैल से पार्क में प्रवेश शुल्क लागू किया गया है। इसका असर यह हुआ कि जो पार्क कभी बच्चे बड़े युवा बुजुर्ग सबों से गुलजार रहा करते थे वही पार्क आज वीरान दिखने लगा है। हालांकि पार्क में अभी एक मोर के अलावे देखने लायक वैसा कुछ नहीं जिसे देखने के लिए लोग वहां जाएं अथवा बच्चे बच्चियों के खेलने अथवा मनोरंजन के लिए कुछ भी ऐसा नहीं है जो इस पार्क को प्रवेश शुल्क के लिए पात्र बनाता है। लोगों का कहना था कि सुबह-सुबह 3 घंटे पार्क में प्रवेश को नि:शुल्क किया जाय। नगर क्षेत्र में मनोरंजन का एकमात्र साधन इस उद्यान /पार्क में प्रवेश शुल्क लगा देने से उद्यान की शोभा खत्म सी हो गई है। जिस उद्यान में सुबह शाम बच्चे बड़े बूढ़े हों सब की भीड़ लगा करती थी आज वह वीरान सा दिखने लगा है। अभाविप के युवा नेता सूरज बरनवाल ने इस विषय पर चिंता जाहिर किया है। प्रवेश शुल्क के नाम पर 20 रूपया प्रति व्यक्ति का शुल्क अत्यधिक है। प्रत्येक दिन उद्यान में खेलने वाले बच्चे हनी कुमारी, सुगंधा कुमारी, अनिका राज गुप्ता, आकांक्षा, शुभ शौर्य, सोनू कुमार, प्रेम कुमार, यश, ऋषभ, रिशु, रौनक आदि का कहना है कि प्रत्येक दिन की भांति सुबह 06 बजे जैसे ही खेलने के लिए प्रवेश करना चाहा तो मुख्य द्वार पर बैठी पुलिस ने रोक दिया तथा टिकट की मांग करने लगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।