आंधी तूफान से बिजली विभाग को हो रही है भारी क्षति
जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता बिजली विभाग गर्मी के मौसम में परेशान रहते हैं। गर्मी के

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता बिजली विभाग गर्मी के मौसम में परेशान रहते हैं। गर्मी के मौसम आते ही बिजली की खपत अधिक होती है। जिससे अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाती है। वही आंधी तूफान लगातार जिले में हो रही है। पिछले आंधी तूफान में 165 बिजली का पोल टूट गया । वहीं 6 ट्रांसफार्मर हवा के झोंके में गिर गया। आसमानी बिजली की चमकने से 7 ट्रांसफार्मर जल गया । पिछले आंधी तूफान ने बिजली विभाग को 27 लाख की क्षति हुई है।आंधी तूफान व वर्षा होने की वजह से जहां पोल झुकना, तार टूटने से लेकर कई तरह की परेशानियां होती है। बारिश और ठनका के कारण जिले में ट्रांसफार्मर काफी संख्या में जल जाते हैं जिससे विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी तक को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश है की शहरी ट्रांसफार्मर 24 घंटे और ग्रामीण ट्रांसफार्मर 36 घंटे में किसी भी हाल में ठीक करना है। इस तर्ज पर खडा उतरने के लिए जमुई जिले के बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को अमली जामा पहनाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं। बिजली विभाग आसमानी बिजली व ठनका से काफी परेशान है। बिजली चमकने और आसमान में गर्जन होने से जिले की ट्रांसफार्मर पर इसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है और जिले का करीब 5-7 ट्रांसफार्मर जल जाता है। यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में हम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में उपभोक्ता को अच्छी बिजली देने का भरपूर कोशिश करते हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।