Labor Day Celebrations Skill Development Center Organizes Activities Including Art Competitions मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLabor Day Celebrations Skill Development Center Organizes Activities Including Art Competitions

मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम

मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने बेहतरीन चित्र बनाए। संस्था के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 3 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम

मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम झाझा,निज संवाददाता मजदूर दिवस के मौके पर प्रखंड कौशल विकास केंद्र ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजनों की इस श्रृंखला में प्रभात फेरी से ले चित्रकला प्रतियोगिता तक शामिल थी। सर्वप्रथम प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें संस्था की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने चित्रांकन कौशल का परिचय देते हुए बेहतरीन चित्र उकेरे। चित्रकला में भाग लेने वाली प्रतिभागियों में सबरीन, शोभा, शिवानी, श्रेया एवं सिद्धि कुमारी नामक छात्राएं शामिल थीं।

संस्था के निदेशक सुनील कुमार ने मजदूर दिवस की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि देश श्रमिकों की भागीदारी से चल रहा है और तरक्की कर रहा है। चाहे वह संगठित क्षेत्र हो या फिर गैर संगठित। संस्था के प्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि इस खास दिवस का काफी महत्व है। आज पूरे भारतवर्ष समेत पूरी दुनियां में मजदूर दिवस मनाया जाता है एवं उनकी तरक्की की अनेक योजनाओं की घोषणा की जाती है। उक्त अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक रविंद्र कुमार,विशाल कुमार व रविंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्त्रम को सफल बनाने में इनका योगदान सराहनीय था सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हावड़ा-राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच की वृद्धि झाझा,निज संवाददाता लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की वृद्धि यात्रियों के समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक सतत पहल है। इसी के तहत पूरे वर्ष टिकटों की भारी मांग के जवाब में,रेलवे ने हावड़ा-राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस में अतिरिक्त वातानुकूलित कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए आसनसोल के पीआरओ ने बताया कि 12352/12351 राजेंद्र नगर-हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच जोड़ा जाएगा जो पहली मई,25 से राजेंद्र नगर से रवाना होगी और 02 मई से हावड़ा से रवाना होगी। प्रत्येक यात्रा फेरे में अतिरिक्त 72 बर्थ उपलब्ध होंगी। रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर दिया पांच ट्रेनों का अस्थायी ठहराव झाझा, निज संवाददाता रेलवे ने 31 मई,25 तक चंपापुर हॉल्ट,सलीमपुर बिहार और शुकदासग्राम हॉल्ट स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों का एक मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। आसनसोल के पीआरओ के अनुसार इसका ब्यौरा निम्नानुसार है। 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस और 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस चंपापुर हॉल्ट स्टेशन पर रुकेगी। 63209 देवघर-पटना मेमू सालिमपुर बिहार स्टेशन पर रुकेगी। 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू और 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू शुकदासग्राम हॉल्ट पर रुकेगी। रक्सौल-सिकंदराबाद अब चर्लपल्ली से चलेगी झाझा, निज संवाददाता रेलवे ने मेनलाइन के झाझा,जसीडीह के रास्ते चला करने वाली 07052-/51 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल को अब सिकंदराबाद की बजाय चर्लपल्ली से चलाने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए आसनसोल के पीआरओ ने बताया कि उक्त ट्रेन के परिचालन का अन्य पूरा शिड्यूल पूर्ववत रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।