Local MLA Praful Manjhi Advocates for Development in 39 Panchayats of Sinkandra Assembly सिंकन्दरा विधायक प्रफुल मांझी ने अलीगंज के उल्हुआ पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने के लिए ज्ञापन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLocal MLA Praful Manjhi Advocates for Development in 39 Panchayats of Sinkandra Assembly

सिंकन्दरा विधायक प्रफुल मांझी ने अलीगंज के उल्हुआ पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने के लिए ज्ञापन

अलीगंज के विधायक प्रफुल मांझी ने 39 पंचायतों की समस्याओं को विधानसभा में उठाया। उन्होंने उल्हुआ बाबा के स्थल को पर्यटन स्थल बनाने और किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कदम उठाए। अलीगंज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
 सिंकन्दरा विधायक प्रफुल मांझी ने अलीगंज के उल्हुआ पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने के लिए ज्ञापन

अलीगंज, निज सवांददाता 38 पंचायत व एक नगर पंचायत कुल 39 पंचायत सिंकन्दरा विधानसभान्तर्गत आता है, सिंकन्दरा विधान सभा का भौगोलिक परिदृश्य अलग-अलग रहने के कारण यहाँ क्षेत्रवार कई जटिल समस्या है। लेकिन विधानसभा में यहा के विधायक प्रफुल मांझी सभी समस्याओं को सदन में बड़े सिद्दत से रख कर सदन में मौजूद सभी सदस्यों का ध्यानाकर्षण अपने क्षेत्र की ओर करा रहे है। उन्होंने अलीगंज के दक्षिण भाग में सिथत 1000 मीटर की ऊँचाई पर सिथत उल्हुआ बाबा के स्थल को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।विधायक प्रफुल मांझी ने किसानों से जुड़े समस्याओं को प्रमुखता दी है, नवादा जिले के नाटी नदी पर बने कदहर बियर के पूर्वी केनाल की सफाई, की जाए पूर्वी केनाल की उड़ाही कर देने से नवादा -जमुई- तथा शेखपुरा जिले के किसान लाभान्वित होते है ,इसलिए इसकी उड़ाही तथा कुछ जगहों पर अतिक्रमण है इसे मुक्त कराया जाय, वही अलीगंज में डिग्री कालेज नही रहने से अधिकांश लडकिया उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। अलीगंज में हर रोज लग रहे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वायपास का निर्माण किया जाय, माननीय विधायक द्वारा अलीगंज के 13,सिंकन्दरा के नगर ,पंचायत सिंकन्दरा सहित 14 अन्य पंचायतो जबकि खैरा के 12 पंचायतो में जो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।