मोबाइल पर पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने खाई जहरीली पदार्थ, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई के कुंदर गांव में अजय मांझी ने सोमवार रात पत्नी से फोन पर झगड़े के बाद आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने जहरीली पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल जमुई में...

जमुई, निज संवाददाता लखीसराय जिले के कुंदर गांव में सोमवार की रात फोन पर पत्नी से झगड़ा होने के बाद अजय मांझी ने आत्महत्या की नीयत से जहरीली पदार्थ खा ली। जिससे अजय मांझी की तबियत बिगड़ गई। उंसके बाद परिजन द्वारा देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान अजय मांझी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अजय मांझी की पत्नी अपने नहर में थी। इस दौरान फोन पर दोनों की बातें हुईं थी और किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में अजय मांझी ने जहरीली पदार्थ खा ली। फिलहाल अजय मांझी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।