पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन आवेदन
झाझा । नगर संवाददाता पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन

झाझा । नगर संवाददाता पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होगा। 21 से 24 वर्ष के 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा स्नातक उत्तीर्ण युवा आवेदन कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी नगर परिषद झाझा के सिटी मिशन मैनेजर रमेश वर्मा एवं नगर परिषद आश्रय स्थल प्रभारी श्रीमती आरती पाठक ने झाझा के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को दी। बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की शीर्ष कंपनियों में पेड इंटर्नशिप की व्यवस्था है। इनमें नामी-गिरामी कंपनियां एसटीसी एनटीपीसी अदानी इंडियन ऑयल पावर ग्रिड रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जूबिलेंट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंडसइंड बैंक एचडीएफसी बैंक जैसे कंपनी कौशल विकास नेटवर्किंग एवं वास्तविक अनुभव के आधार पर वैसे छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप की व्यवस्था है जो 21 से 24 वर्ष की आयु के हैं और पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं है ं। बिहार में ऐसे 2300 प्लस अवसर उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा की पालना में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए एक वर्ष तक इंटर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है जिससे वह भविष्य में एक सफल कार्मिक एवं एक सफल बिजनेस मैन के रूप में विकसित हो सके ं। बताया गया कि अपने शहर में रहकर इंटर्नशिप करने के लिए चयनित को 1 साल तक 5000 तक की मासिक सहायता के साथ इंटर्नशिप पूर्ण करने पर एक मुश्त 6000 अतिरिक्त दिए जाएंगे।
इस हेतु रजिस्ट्रेशन विंडो 20 फरवरी 2025 को खोली गई थी। इस योजना के लिए अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फिर पीएम इंटर्नशिप स्कीम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने को बताया गया। इस योजना का लाभ 21 से 24 वर्ष के बच्चे या बच्चियां जो इंटर, स्नातक किए हों वैसे बच्चों का ऑनलाइन किया जाना है। यदि डिप्लोमा किए हैं तो उसका प्रमाण पत्र भी लगेगा। आधार से मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक है। बैंक खाता भी होना चाहिए। सभी पेपर्स की फोटो कॉपी लगेगी। नगर परिषद के आश्रय स्थल के प्रबंधक से संपर्क करने को कहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी राजाराम नागमणि शिक्षक रवि कुमार सरोज कुमार सिह अशोक कुमार, प्रति रमा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।