शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर दिया गया स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण
चकाई प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 गांवों का चयन किया है। स्थानीय रेफरल अस्पताल में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान बच्चों के पूर्ण टीकाकरण...

चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के 5 स्वास्थ्य उप केंद्र 10 गांव को गोद लिया गया है।इसको लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेफरल अस्पताल जमुई के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अभय नाथ ने बताया कि वैसे बच्चे जिनका जन्म के बाद अस्पताल में पड़ने वाले एक टीका के बाद कोई दूसरा टीका जानकारी व जागरूकता के अभाव में नहीं दिया गया है, वैसे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग एक अभियान चलाकर खोजेगी और सभी को पूर्ण टीकाकरण कराया जाएगा। इस अभियान के लिए पांच प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के 10 गांव को चयनित किया गया है।
जिसमें चकाई प्रखंड के चिहरा, बेहरा, धमना, महेशापत्थर, कारीझाल, चांदोसोल, लोहसिंघना पासवान टोला, मरही, पाठजोरी, और बर्नपुर गांव शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस एस दास, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, सामुदायिक उत्प्रेरक मिथिलेश मिश्रा,डब्लू एच ओ के मुकेश मिश्रा, प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।