स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

जमुई, निज संवाददाता रविवार की देर रात जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बलुआडीह गांव के समीप स्कार्पिओ की ठोकर से बाइक की सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मृतक युवका का पहचान शहर के कृष्णपट्टी मोहल्ला निवासी योगी पंडित के 22 वर्षीय पुत्र निशु कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार निशु बाइक पर सवार होकर अपने मौसी के घर सिकंदरा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही एक स्कार्पिओ वाहन अनियंत्रित होकर सीधे बाइक पर धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार निशु कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना के बाद स्कार्पिओ चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना डायल 112 टीम की पुलिस हो दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 टीम की पुलिस और सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं स्कार्पिओ वाहन को कब्ज कर सिकंदरा थाना लेती गई है। मोहल्ला के लोगों ने बताया कि निशु कुमार घर का एकलौता बेटा था। इंटर की पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के साथ पानी का व्यवसाय करने लगा था। वहीं निशु की मात्र एक बहन भी है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार व मोहल्लाह के सदर अस्पताल पहुंचने लगे। वहीं परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया था। परिजनों को मोहल्ला के लोग ढ़ांढ़स बांधा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।