Train Stop Demand at Simultala Station Local Leaders Take Action ट्रेन ठहराव को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रेल मंत्री को किया पत्र संप्रेषित, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTrain Stop Demand at Simultala Station Local Leaders Take Action

ट्रेन ठहराव को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रेल मंत्री को किया पत्र संप्रेषित

ट्रेन ठहराव को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रेल मंत्री को किया पत्र संप्रेषित ट्रेन ठहराव को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 28 Feb 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन ठहराव को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रेल मंत्री को किया पत्र संप्रेषित

सिमुलतला। निज संवाददाता बीते सप्ताह पत्र लिखकर ग्रामीणों ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में ट्रेन ठहराव की मांग किया था। उक्त पत्र के आलोक में मंत्री चिराग ने ग्रामीण के पत्र को रेलमंत्री को संप्रेषित कर सिमुलतला में हावड़ा-काठगोदाम एवं टाटा-थावे ट्रेन का ठहराव सिमुलतला में देने का अनुरोध किया। मालूम हो कि सिमुलतला के असहना गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने चिराग और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती को पत्र के माध्यम से ज्ञात कराया कि रेल मंत्रालय का विभागीय पत्र जिसका पत्रांक एमआर/ए/6875 /2022 दिनांक 1 दिसंबर 2022 को आश्वस्त किया गया था कि सिमुलतला में ट्रेन का ठहराव होगा। यह पत्र आपके द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग पर रेल मंत्रालय को लिखा था। जिसके जवाब में पत्र जारी कर रेल मंत्रालय ने सिमुलतला में ट्रेन ठहराव के लिए आश्वस्त किया था। 13105-06 सियालदह-बलिया का ठहराव 13 मार्च 2024 को इस स्टेशन में हुआ। जबकि मांग की गई दो ट्रेन अन्य ट्रेनें 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम और 18181-82 टाटा-थावे का ठहराव अभी तक नहीं हुआ। 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा ट्रेन का ठहराव कोविड काल में हटाया गया था। पूर्व में ये ट्रेन सिमुलतला स्टेशन में रुकती थी। पत्र के द्वारा ग्रामीण ने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को जोड़ते हुए ट्रेन ठहराव के लिए पुन: एक बार रेल मंत्रालय को पत्राचार के लिए नेता द्वय से अनुरोध किया था। चिराग ने ग्रामीण के आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेकर रेलमंत्री को संप्रेषित कर ठहराव के लिए अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।