गिद्धौर के रतनपुर में महिला सरपंच ने देवर पर लगाया मारपीट का आरोप
गिद्धौर के रतनपुर गांव में सरपंच नीलू वर्मा ने पुलिस में आवेदन देकर अपने और अपनी बेटियों के साथ हुई मारपीट के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके देवर प्रदीप कुमार वर्मा...

गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मारपीट से जुड़े एक मामले में पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस में आवेदन दे मामले में न्याय की गुहार लगायी गयी है। जानकारी के अनुसार मामले कि पीड़िता रतनपुर पंचायत की सरपंच नीलू वर्मा ने गिद्धौर पुलिस में अपने एवं पुत्री अंजलि कुमारी एवं अंजनी कुमारी के साथ मारपीट को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। मामले को लेकर पीड़ित सरपंच ने गिद्धौर पुलिस को दिए गए अपने शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया है कि मेरे देवर प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य परिजनों द्वारा मिलकर कमरे में बंद कर मेरी बेटी के साथ मारपीट किया गया। वहीं बीच बचाव करने गए तो मेरे साथ भी मारपीट की गयी। उक्त वक्त मेरे पति घर पे नही थे। उक्त मामले को लेकर पीड़ित सरपंच नीलू वर्मा ने अपने देवर प्रदीप वर्मा पर मामले में कार्रवाई को लेकर गिद्धौर पुलिस से समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।