kamla persad bissessar new pm of Trinidad and tobago originally from bihar buxar district त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनीं कमला, पहले भी पीएम रही हैं बिहार की बेटी, बक्सर है घर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newskamla persad bissessar new pm of Trinidad and tobago originally from bihar buxar district

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनीं कमला, पहले भी पीएम रही हैं बिहार की बेटी, बक्सर है घर

कमला प्रसाद बिसेसर का बिहार से खास कनेक्शन है। उनका संबंध राज्य के बक्सर जिले से है। बक्सर जिले के भेलपुर गांव में एक मकान है जिसपर कमला प्रसाद बिसेसर के नाम का नेम प्लेट आज भी लगा हुआ है। अब त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनने के बाद बक्सर के उनके गांव में लोग खुश हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनीं कमला, पहले भी पीएम रही हैं बिहार की बेटी, बक्सर है घर

कमला प्रसाद बिसेसर अब त्रिनिदाद और टोबैगो की नई प्रधानमंत्री होंगी। कैरेबियायी सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद और टोबैगो के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के नेतृत्व वाली यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है और कमला का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय लगता है।

कमला प्रसाद बिसेसर का बिहार से खास कनेक्शन है। उनका संबंध राज्य के बक्सर जिले से है। बक्सर जिले के भेलपुर गांव में एक मकान है जिसपर कमला प्रसाद बिसेसर के नाम का नेम प्लेट आज भी लगा हुआ है। अब त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनने के बाद बक्सर के उनके गांव में लोग खुश हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के अररिया में कपड़ा कारोबारी के बेट की हत्या, बाजार बंद कर प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग

कमला प्रसाद बिसेसर इससे पहले साल 2010 में भी चुनाव जीत चुकी हैं। उस समय भी वो प्रधानमंत्री बनी थीं। प्रधानमंत्री बनने के कुछ बरसों बाद वो अपने परिवार की जड़े तलाशने बक्सर भी आई थीं। इसके बाद उन्होंने अपने पुरखों के गांव भेलुपुर को खोज निकाल था। उस वक्त भेलुपुर के लोगों ने वहां उनका जोरदार स्वागत किया था।

दरअसल कमला प्रसाद बिसेसर के बारे में बताया जाता है कि उनके परदादा रामलखन मिश्रा को अंग्रेज जबरन अपने साथ त्रिनिदाद-टोबैगो लेकर गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेज उनके दादा को मजदूरी करवाने के लिए अपने साथ ले गए थे। त्रिनिदाद और टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला (73) 2010-2015 तक प्रधानमंत्री थीं। वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बन रही हैं। वह देश का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला हैं।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश

PM मोदी ने दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमला प्रसाद बिसेसर को जीत की बधाई दी है और भारत के साथ उसके पारिवारिक संबंधों तथा दोनों देशों बीच घनिष्ठ संबंधों का उल्लेेख करते हुए दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिल कर काम करने की इच्छा जाहिर की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक संदेश में लिखा, “ चुनावों में जीत पर एमपीकमला (कमला प्रसाद-बिसेसर) को हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को हृदय से लगाते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।”

ये भी पढ़ें:बिहार में बंद पड़े इन दो चीनी मिलों को खोलने का प्लान, SBI कैप्स करेगी समीक्षा
ये भी पढ़ें:बिहार में अभी भीषण गर्मी से राहत, आज 20 जिलों में ठनका और आंधी चलने की चेतावनी