Construction Halted on Manihari-Ahmedabad Toll Road Due to Land Compensation Issues किसानो को जमीन का मुआवजा नही मिलने से अधेर मे फंसा टूलेन सड़क निर्माण कार्य, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsConstruction Halted on Manihari-Ahmedabad Toll Road Due to Land Compensation Issues

किसानो को जमीन का मुआवजा नही मिलने से अधेर मे फंसा टूलेन सड़क निर्माण कार्य

किसानो को जमीन का मुआवजा नही मिलने से अधेर मे फंसा टूलेन सड़क निर्माण कार्य किसानो को जमीन का मुआवजा नही मिलने से अधेर मे फंसा टूलेन सड़क निर्माण कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
किसानो को जमीन का मुआवजा नही मिलने से अधेर मे फंसा टूलेन सड़क निर्माण कार्य

मनिहारी नि स भू अर्जन विभाग से रैयतो को मुआवजा नही मिलने के कारण मनिहारी-अमदाबाद टूलेन सड़क निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा है। मालूम हो कि मनिहारी से अमदाबाद तक ग्रीन फिल्ड सड़क निर्माण का सरकार की ओर से वर्ष 2024 मे ही मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद टेंडर प्रकिया भी पूरा हुआ परंतु भू अर्जन विभाग से निजी रैयतो को जमीन का मुआवजा नही मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में फंस गया है। सड़क निर्माण कंपनी ने करहिया बहियार के पास दिसंबर 2024 मे ही प्लांट भी लगा दिया है। जिसमें सड़क निर्माण से संबंधित सभी उपकरण प्लांट मे लगाया गया है। रविवार को संवेदक के एक कर्मी ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि मनिहारी से अमदाबाद तक पुरानी सड़क से हटकर ग्रीन फिल्ड ( नये टूलेन सड़क ) का निर्माण होना था। दिसंबर माह में कंपनी ने सारी तैयारी पूरी कर ली थी। परंतु रैयत को भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा नही मिलने के कारण सभी रैयत अपनी-अपनी जमीन पर मकई तथा गेहूं का फसल लगा दिये हैं। जब तक किसानों को जमीन का मुआवजा नही मिलता है तब तक सड़क निर्माण कार्य संभव नही दिख रहा है। इस बाबत एनएच के सहायक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न हुआ है। पचास प्रतिशत किसानों को जमीन का मुआवजा मिला है पचास प्रतिशत बाकी हैं। सभी किसानों को जमीन का मुआवजा मिलने के बाद ही ग्रीन फिल्ड टूलेन सड़क निर्माण संभव है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 14 कुछ हिस्से में चल रहा सड़क निर्माण का काम

बीपीआरओ ने किया बीईओ का प्रभार ग्रहण

कुरसेला, निज प्रतिनिधि

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्ति बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शांतनु कुमार ठाकुर ने मंगलवार को बीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया। बताया गया कि बीईओ के सेवानिवृत्ति के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार को उन्होंने बीआरसी भवन में पदभार ग्रहण कर लिया। मौके पर लेखापाल संजय गौड़, ऑपरेटर रवि कुमार, शिक्षक कुमार गौरव, प्रणव ज्योति, अखिलेश राम, धनपति कुमार, शैलेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।