चावल गबन मामले में नहीं हुई कार्रवाई
कदवा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 311 में चावल की हेरा फेरी की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ रही है क्योंकि सेविका चावल को केंद्र में रखने के बजाय घर ले जा रही...

कदवा। बीते दिनों कदवा प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 311 में हुए चावल की हेरा फेरी के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण पुन: सेविका द्वारा चावल को केंद्र में ना रखकर घर ले जाया जाता है। मामले को लेकर वरिष्ठ समाज सेवीं मोहम्मद नजीर द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी सेविका द्वारा चावल की हेरा फेरी की गई। जिस पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। मामले को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।