दबंगों ने आदिवासियों की पिटाई की
दबंगों ने आदिवासियों की पिटाई की दबंगों ने आदिवासियों की पिटाई कीदबंगों ने आदिवासियों की पिटाई कीदबंगों ने आदिवासियों की पिटाई कीदबंगों ने आदिवासियों

मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र साहेबनगर बांध टोला में गुरुवार की सुबह दबंगों ने खेत में काम करें आदिवासियों की पिटाई कर दी। जिसमे चार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के अजय टुड्डू ने बताया कि उसके भैया माणिक लाल टुड्डू, भाभी मुन्नी हसदा दो मजदूर सत्तन चौधरी और प्रीति टुड्डू के साथ कारीकोसी बांध के नीचे अपने खेत में अपने तैयार मक्के की फसल से मक्के के भुट्टे को छुड़ा रहे थे तभी दबंग अपने परिवार के सभी पुरुष सदस्यों के साथ आए और उनके भैया ,भाभी और दोनो मजदूर पर लाठी-डंडे, तलवार आदि से हमला कर दिए और सभी की बुरी तरह पिटाई कर दी। साथ ही सभी मक्के लूटकर अपने साथ ले गए। जाते जाते उनलोगों ने कहा कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तुमलोगों को जान मार देंगे। घटना में घायल सभी लोगों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही आदिवासी विकास परिषद एक्टिव मोड में आ गई है। परिषद के राज्य स्तर के नेता मनोज मुरमुर सदर अस्पताल पहुंच घायलों से मिल हर संभव मदद की बात कही और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।