Fire Destroys Homes of Five Families in Nalsar Panchayat Urgent Relief Needed नलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जले, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire Destroys Homes of Five Families in Nalsar Panchayat Urgent Relief Needed

नलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जले

नलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जले नलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जलेनलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जलेनलसर में आग लगने से पांच लोगो

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 4 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
नलसर में आग लगने से पांच लोगों के घर जले

बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड के नलसर पंचायत में आग लगने से पांच लोगों के घर जलकर राख हो गया है। इससे घर वालों को लाखों का नुकसान हुआ है। बता दे कि आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पांच परिवार के घर राख में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने तुरंत हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। अग्निकांड से पीड़ित असमीन खातून ,फातिमा खातून, सोऐबा खातून , मोहसिन, खालिक ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि घर की सामान जलकर राख हो गया ।

खाने के सामान भी नहीं बचा पाए । इस संबंध में स्थानीय जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम ने अंचल पदाधिकारी से मांग किया कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिया जाए तथा स्थानीय हल्का कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर शाह ने कहा कि हल्का कर्मचारी की रिपोर्ट आने के उपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।