जिले में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई हनुमान जयंती
जिले में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई हनुमान जयंती जिले में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई हनुमान जयंतीजिले में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई हनुमा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शनिवार को श्रद्धा और आस्था के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। सुबह से ही जिले के मिरचाईबाड़ी स्थित महावीर मंदिर समेत सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा। जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को तड़के सुबह 3:20 बजे से शुरू होकर 13 अप्रैल को सुबह 5:52 बजे तक रहेगी। ऐसे में धर्मशास्त्र के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन यानी 12 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
पूजा-पाठ व भजन कीर्तन की गूंज से वातावरण हुआ भक्तिमय
हनुमान मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ, हवन और भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दी। कई स्थानों पर भक्तों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया। मिरचाईबाड़ी महावीर मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ हनुमान जी की आरती उतारी गई। भक्तों ने नारियल, लाल चोला, सिंदूर और फूल अर्पित कर भगवान से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और श्रद्धामय माहौल में पर्व को उल्लास के साथ मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।