Masked Thieves Challenge Police in Katihar Multiple Burglary Incidents Remain Unsolved डकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खाली, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMasked Thieves Challenge Police in Katihar Multiple Burglary Incidents Remain Unsolved

डकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खाली

डकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खाली डकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खालीडकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खालीडकैती, चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 14 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
डकैती, चोरी, छितनई मामले में पुलिस के हाथ खाली

कटिहार, वरीय संवाददाता दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती देने वाले नकाबपोश चोर तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है। सीसीटीवी व तकनीकी अनुसंधान के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। कदवा में सेवानिवृत राजस्वकर्मी के घर की डकैती हो या फिर कुरसेला में दवा व्यवसायी और आबादपुर में एक बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।

रविवार छह अप्रैल को कदवा थाना के चाहार दिवारी से सटे राजस्वकर्मी के घर में चार नकाबपोश अपराधियों द्वारा डाकेजनी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नकाबपोश तक नहीं पहुंच पायी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

24 घंटे बाद भी आबादपुर पुलिस के हाथ खाली

24 घंटा बीतने के बाद भी आबादपुर पुलिस के हाथ खाली है। शुक्रवार की देर रात को अज्ञात चोरों द्वारा आबादपुर थाना के निकट 200 मीटर की दूरी पर एक घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर आभूषण सहित नगदी राशि लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं आबादपुर पुलिस को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आबादपुर पुलिस के नाक के सामने इस तरह की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। आखिरकार लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। इस घटना से स्थानीय लोग काफी दहशत है।

हत्या, चोरी, छिनतई मामले में पुलिस के हाथ खाली

कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से आमजन और व्यापारी वर्गों में भय है। बड़े व्यवसाईयों के घर रेकी कर चोरों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस हर तकनीक से लैस होने के बावजूद चोरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है। पुलिस बाहरी चोर का बहाना बनाकर अपनी जांच से पीछे हट रही है। बीते दिनों दवा व्यवसाय प्रीतम कुमार के घर सारे शाम भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित दवा व्यवसायी थाना के लोगों से नजदीकी है, फिर भी चोरों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी में सफल नहीं हो सकी है। वही मक्का व्यवसायी गुंजन देवी के घर चोरी में 10 लाख के आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली है। इसके पूर्व स्टेट हाईवे पर रामपरी कॉलेज के समीप गुड्डू जायसवाल के बंद घर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देकर 15 लाख के आभूषण सहित नगदी की चोरी की थी। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर आभूषण और नगदी की बरामदगी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।