भवन नहीं बनाने वालों पर दर्ज होगा केस
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादपुर और चांदपुर पश्चिम पंचायतों में कार्यों की प्रगति की निगरानी की जा रही है। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण कर लाभार्थियों को मकान बनाने का निर्देश दिया।...

समेली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य प्रगति को लेकर पदाधिकारी द्वारा लगातार निगरानी बनाए हुए है। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने मुरादपुर एवं चांदपुर पश्चिम पंचायत में आवास योजना के औचक निरीक्षण किया। लाभुकों को अति शीघ्र मकान बनाने का नर्दिेश दिया। ऐसे लाभुक जन्हिोंने आवास योजना का लाभ लेकर मकान नहीं बनाया है । उस पर कार्रवाई शुरू की। मोरसंडा निवासी त्रिभुज यादव और सुलेखा देवी पति पप्पू यादव ने लाभ लेकर घर का काम शुरू नहीं किया है। चांदपुर पश्चिम पंचायत में कुल 11 लाभार्थियों ने आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाया है। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पहली कस्ति मिलने के 100 दिन के भीतर घर को पूर्ण करने का नर्दिेश प्राप्त है। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि आग्रह को नजरअंदाज करने वाले लाभुकों को नोटिस भेजा जा रहा है । इसके बाद भी भवन नहीं बनाया तो केस किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।