Municipal Corporation Urges Speedy Completion of Storm Drainage System in Katihar बुडको को निर्देश, मानसून से पहले आउटलेट तक नाला का काम हो पूरा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMunicipal Corporation Urges Speedy Completion of Storm Drainage System in Katihar

बुडको को निर्देश, मानसून से पहले आउटलेट तक नाला का काम हो पूरा

बुडको को निर्देश, मानसून से पहले आउटलेट तक नाला का काम हो पूरा बुडको को निर्देश, मानसून से पहले आउटलेट तक नाला का काम हो पूरा बुडको को निर्देश, मानसून

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
बुडको को निर्देश, मानसून से पहले आउटलेट तक नाला का काम हो पूरा

कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र में चल रहे स्ट्रॉम ड्रेनेज वाटर सिस्टम के कामों में तेजी लाने का बुडको को निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि मानसून से पहले आउटलेट तक नाला निर्माण का काम पूरा कर देना है। ताकि बारिश के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। रविवार को नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा कटिहार शहर के विभिन्न वार्डों में बुडको के द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं ड्रेनेज नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल नल द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छ पानी सप्लाई का भी महापौर द्वारा निरीक्षण कर पानी की स्वच्छता का गुणवंता का जांच की।

इस मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, निगम पार्षद भोला साहनी, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, अजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं समर्थन गण मौजूद रहे। निर्माण स्थल पर सेफ्टी फिचर पर रखें ध्यान महापौर की अध्यक्षता में रविवार को रोजितपुर, तीनगछिया, दुर्गास्थान, गौशाला, चौधरी मुहल्ला, अरगरा चौक आदि जगहों पर चल रहे बुडको के कार्यो का निरीक्षण किया गया। मौजूद नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बुडको के अभियंता और एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर सेफ्टी फिचर का पूरा ख्याल रखा जाए। इसमें कार्यस्थल पर बेरिकेडिंग, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कार्यस्थल पर बेवजह का सामान न रखने के लिए कहा गया है। जानकारी हो कि बुडको के द्वारा निगम क्षेत्र में 25.50 किमी का काम होता है। इसमें से अब तक आठ किमी का ही काम हो पाया है। नगर आयुक्त ने अभियंता को निर्देश दिया कि काम में तेजी लाए और जल्द से जल्द स्ट्रॉम ड्रेनेज वाटर का काम पूरा किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।