Rail Mela 2025 Cultural Festival in Katihar with Star Performers रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRail Mela 2025 Cultural Festival in Katihar with Star Performers

रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक

रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तकरेलवे स्टेडियम मे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 11 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय रेल मेला का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार रेलवे मैदान में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने रेल मेला की तैयारी का जायजा लेने रेलवे मैदान पहुंचे। जहां डीसीएम धीरज चन्द्र कालिता ने प्रतीकात्मक उपहार स्वरुप भेंट किया। वही अन्य पदाधिकारियों के साथ मेला की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

रेल मेला को लेकर कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का कटिहार मंडल द्वारा आयोजित रेल मेला 2025 एक बार फिर नई ऊर्जा भव्यता और सांस्कृतिक संगम के रूप में आगामी 12, 13 और 14 अप्रैल 2025 को आयोजित होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय महोत्सव न केवल रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के लिए, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक उत्साह जनक और अविस्मरणीय आयोजन सिद्ध होगा। रेल मेला 2025 में देश भर के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

कटिहार रेल मंडल के डीसीएम सह मेला के सचिव धीरज चन्द्र कालिता ने बताया कि इस रेल मेला में मुख्य रूप से बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक, बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्याम शैलेजा झा, राष्ट्रीय मंचों पर अपने कला का प्रदर्शन करने वाले दार्जिलिंग के प्रतिभावान कलाकार साइमन सेवा और उसकी टीम, असम के प्रसिद्ध गायिका निहारिका दत्ता, बिहार के लोकप्रिय हास्य कलाकार राज सोनी के अलावा संचित बसु एवं उनकी टीम द्वारा नृत्य नाटिका, बिहू नृत्य, असम तथा झरनी व झिझिया, बिहार जैसे पारंपरिक लोक नृत्य जो दर्शकों को भारत के विविध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएंगे। वही स्थानीय कलाकारों के साथ किलकारी बाल भवन एवं कोशी संगम के कलाकारों के द्वारा पेश प्रस्तुतियां दर्शकों को विशेष रूप से दी जाएगी। आगे डीसीएम धीरज चन्द्र कालिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 वर्षो बाद कटिहार में आयोजित इस रेल मेला में विभिन्न विभागीय स्टॉल्स के साथ-साथ क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला और खानपान की झलक दिखाने के वाले स्टॉल्स एवं फूड कोटस भी लगाए जाएंगे। जिसमें मिथिला पेंटिंग, पश्चिम बंगाल की कलाकृतियां, असम के बांस उत्पाद, बिहार के पारंपरिक व्यंजन एवं अन्य हस्तशिल्प शामिल है। रेल मेला 2025, केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि रेलवे परिवार और आम जन के बीच आपसी सहयोग, सौहाद्र और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त प्रयास है । इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे के सभी विभागों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। कटिहार मंडल द्वारा यह रेल मेला प्रत्येक वर्ष आर्याजित करने की दिशा में एक स्थायी परंपरा की शुरुआत है। हर वर्ष इसे और भी अधिक समृद्ध व भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजित रेल मेला 2025 के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा जहां एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। वही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य रेल मेला 2025 की तैयारी लगभग अंतिम चरणों में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।