Review Meeting of Namami Gange Project in Katihar Focus on Pollution Control and Community Cleanliness गंगा के किनारे के कार्यों को लेकर निर्देश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsReview Meeting of Namami Gange Project in Katihar Focus on Pollution Control and Community Cleanliness

गंगा के किनारे के कार्यों को लेकर निर्देश

कटिहार में नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा हेतु जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंगा घाट की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, पौधरोपण, और गांवों को खुले में शौच मुक्त करने पर चर्चा की गई। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 12 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
गंगा के किनारे के कार्यों को लेकर निर्देश

कटिहार, एक संवाददाता। एनआईसी कक्ष में जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला गंगा समिति कटिहार के नर्दिेशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में नमामि गंगे के सदस्यों के साथ नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा हेतु जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय गंगा परिषद 2022 के अनुपालन प्रतिवेदन से संबंधित विभन्नि गतिविधियों की समीक्षा की गई। इसके अलावा वृहद पौधरोपण, गंगा घाट की साफ-सफाई एवं सौदर्याकरण, गंगा नदी में हो रहे प्रदुषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल का सतत प्रवाह सुनश्चिति कराने, गंगा एवं गंगा के आसपास ठोस एवं अन्य कचड़ा के डपिंग पर रोक लगाने, शत प्रतिशत गांव को खुले में शौच मुक्त कराने एवं सामुदायिक स्वच्छता सुनश्चिति कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे में मुख्य रूप से गंगा एवं सहायक नदी के क्षेत्र में ड्प्लिले बोर्ड एवं डस्टबिन से संबंधित मुद्दों पर बात वस्तिृत चर्चा किया गया तथा गोगा बिल के चारों तरफ प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने पर बल दिया गया। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद पूर्णियां, कार्यपालक अभियंता पथ नर्मिाण विभाग, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, बाढ़ प्रमंडल कटिहार, सालमारी, काढ़ागोला, बुडको,जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, उप निदेशक बुडको कटिहार समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।