Weather Change in Katihar Rain Forecast and Agricultural Advisory तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तेज पुरवा हवाओं के साथ छाए बादल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsWeather Change in Katihar Rain Forecast and Agricultural Advisory

तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तेज पुरवा हवाओं के साथ छाए बादल

तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तेज पुरवा हवाओं के साथ छाए बादल तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तेज पुरवा हवाओं के साथ छाए बादल तीन दिनों तक बारिश की सं

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 10 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तेज पुरवा हवाओं के साथ छाए बादल

कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। आसमान में बादल छाने लगे हैं और अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इससे जहां गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं, वहीं खेती-किसानी से जुड़े लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर आसमान में करीब 30 प्रतिशत बादल छाए रहे। साथ ही 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि पुरवा हवाओं की गति में तेजी बनी रही तो बारिश का सिस्टम मजबूत हो सकता है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

मौसम में बदलाव से सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इस दौरान फसल और सेहत दोनों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

कृषि वैज्ञानिकों की किसानों को सलाह

खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें

धान की बुआई से पहले पानी की स्थिति पर नजर रखें

सब्जी की फसलों को अधिक नमी से बचाएं

खेत की मेड़ व नालियों की सफाई करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।