बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार
बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसारबदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसा

कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में करीब 80 फीसदी बादल छाए रहे, जिससे तेज धूप से लोगों को राहत मिली। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के मुताबिक, देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 11 मिमी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ दिशा से 7 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के कारण वातावरण में ठंडक बनी रही।
वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। मंगलवार को आसमान में 50 फीसदी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।
हवा की दिशा में परिवर्तन की संभावना
मंगलवार से पछुआ हवा की जगह उत्तरी हवा बहने लगेगी, जिसकी गति 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहेगी। इससे मौसम में और नमी बनी रह सकती है। बदलते मौसम से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि खेतों में नमी की जांच करते हुए फसल की स्थिति पर नजर रखें। मौसम में आई इस नरमी से आम लोगों को भी गर्मी से फौरी राहत महसूस हो रही है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन हल्के बादल और ठंडी हवा के साथ राहत भरा मौसम बने रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।