50 हजार के इनामी बदमाश को महेशखूंट जीआरपी ने किया किया गिरफ्तार
50 हजार के इनामी बदमाश को महेशखूंट जीआरपी ने किया किया गिरफ्तार50 हजार के इनामी बदमाश को महेशखूंट जीआरपी ने किया किया गिरफ्तार50 हजार के इनामी बदमाश क

50 हजार के इनामी बदमाश को महेशखूंट जीआरपी ने किया किया गिरफ्तार 50 हजार के इनामी बदमाश को महेशखूंट जीआरपी ने किया किया गिरफ्तार
ट्रेन में लूटकांड मामले में चल रहा था वह फरार
जिले के गोगरी थानान्तर्गत इमादपुर लतामबाड़ी निवासी राजकुमार मंडल का पुत्र है गिरफ्तार इनामी शंकर मंडल
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि
ट्रेन में लूट कांड मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश शंकर मंडल को महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त खगड़िया जिले के गोगरी थानान्तर्गत इमादपुर लतामबाड़ी निवासी राजकुमार मंडल का पुत्र शंकर मंडल है। वह कांड संख्या 21/2022 में अभियुक्त है। शंकर मंडल ट्रेन में सफर कर रहे पटना हाथीदह के दरियापुर निवासी कतीबुद्दीन को आंख में धूल देकर उसके बैग में रखे सात लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था। फरार शंकर मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।