Chandravanshi Community Demands Political Representation in Bihar चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं: दीपक चंद्रवंशी, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsChandravanshi Community Demands Political Representation in Bihar

चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं: दीपक चंद्रवंशी

पेज पंाच की लीड:चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं: दीपक चंद्रवंशीचंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं: दीपक चंद्रवंशीचंद्रवंशी समाज की उपेक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 15 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं: दीपक चंद्रवंशी

खगड़िया, नगर संवाददाता। बिहार में चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनलोगों को जनसंख्या के आधार पर हक मिले। जब तक उनलोगों को हक नहीं मिलेगा वे लोग अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह बातें सोमवार को शहर के टाउन हॉल में राज्यस्तरीय चंद्रवंशी क्षत्रिय हिस्सेदारी भागीदारी सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में दीपक चंद्रवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि उनलोगों की जनसंख्या आधे से भी कम दिखाई गई है। जो गलत है। कहा कि उनलोगों को जनसंख्या के आधार पर कम से विधानसभा चुनाव के दौरान उनके जाति के 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना चाहिए और लोकसभा चुनाव में कम से कम चार उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए। कहा कि बिहार में सरकार द्वारा कराए गए जणगनणा में बिहार में चंद्रवंशी समाज की संख्या मात्र 1.64 प्रतिशत ही दिखाई गई है। यह उनके समाज के साथ अन्याय किया गया। जानबूझकर कम संख्या में चंद्रवंशी समाज के आंकड़ा को दिखाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी उनलोगों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। उनलोगों के संख्या बल को वर्त्तमान व पूर्व की सरकार ने उपेक्षा की। यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे लोग आने वाले दिनों में पटना में भी सम्मेलन कर अपनी संख्या बल का प्रदर्शन करेंगे। कहा कि अगर आने वाले दिनों में उनलोगों को हिस्सेदारी नहीं मिली तो विधानसभा चुनाव में उनकी जाति की लोग एकजुटता दिखाते हुए अच्छे संख्या बल वाले विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे। वे लोग अपने अधिकार लेकर रहेंगे। हमारी आबादी यह आने वाले दिनों में साबित करेगी वे किसी भी सरकार को बना सकते हैं किसी भी सरकार को गिरा सकते हैं। कहा कि जो सरकार उनलोगों को राजनीति में भागीदारी देगी, वे लोग उसी का समर्थन करेंगे। इस मौके पर पटना के टेंपू चंद्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, मोती राम, उदय चंद्रवंशी, शिवशंकर राय, मनोज कुमार, बच्चू चंद्रवंशी, पंकाश राम, सन्नी चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, बेचन चंद्रवंशी, नंदन चंद्रवंशी, सुधांशु चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।