परबत्ता प्रखंड में कौशल विकास केन्द्र हुई बेपटरी, छात्र-छात्राओं में आक्रोश
1. लीड:परबत्ता प्रखंड में कौशल विकास केन्द्र हुआ बेपटरी, छात्र-छात्राओं में आक्रोशपरबत्ता प्रखंड में कौशल विकास केन्द्र हुआ बेपटरी, छात्र-छात्राओं में

परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केन्द्र के मुख्य गेट का ताला गत ढाई माह से नहीं खुल रहा है। कौशल विकास केंद्र परबत्ता बेपटरी नजर आ रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुवे हैं। इस केन्द्र के बंद रहने के कारण जहां एक ओर नामांकन कराने वाले छात्र व छात्राएं भटक रहे हैं। वही दूसरी ओर पूर्व में नामांकन करा चुके प्रशिक्षुओं को कोई यह बताने के लिये तैयार नहीं है कि यह कौशल विकास केंद्र का ताला कब खुलेगा। इस केन्द्र में नामांकन कराने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राएं प्रतिदिन एडमिशन लेने के लिए पहुंचते हैं और निराश होकर अपना घर लौट रहे हैं। प्रखंड परिसर में अवस्थित इस केन्द्र के आसपास स्थित कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि जनवरी से ही यह केन्द्र नहीं खुल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में वर्ष 2020 में कौशल विकास केंद्र के खुलते ही प्रखंड के छात्रों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ने लगी थी कि अब आसानी सें कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करेंगे। कई वर्षो तक कंप्यूटर शिक्षा का संचालन होता रहा। किसी कारणवश स्थानीय संचालक के यहां से चले जाने के उपरांत धीरे-धीरे कौशल विकास केंद्र की शिक्षा व्यवस्था का ग्राफ गिरता चला गया और आज कई माह सें मुख्य गेट का ताला नहीं खुल रहा है।
क्या है योजना : बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के तहत खोले गए इन केन्द्रों पर तीन महीनों की अवधि में कंप्यूटर संचालन का बुनियादी प्रशिक्षण के साथ-साथ भाषा कौशल तथा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। एक केन्द्र पर प्रतिदिन 20-20 के बैच में कुल अधिकतम 120 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जाने की सुविधा होती है। इसके संचालन से न केवल छात्र-छात्राओं को नए जमाने के कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है,बल्कि इन केन्द्रों पर आधा दर्जन युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराने की व्यवस्था है। पूरे बिहार राज्य में 1876 कौशल विकास केंद्र संचालित हैं। विभागीय वेबसाइट के अनुसार इसमें 1786 का संचालन हो रहा है।कौशल विकास केन्द्रों के नियमित संचालन की जाँच के लिये बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा प्रत्येक जिला में जिला कौशल प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति किया गया है क जिला नियोजन पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला कौशल प्रबंधक को एक केंद्र पर प्रत्येक महीने में कम से कम दो बार निरीक्षण करना होता है। उन्हें इस निरीक्षण का रिपोर्ट ऑनलाईन के माध्यम से बिहार कौशल विकास मिशन को प्रस्तुत करना होता है। प्रत्येक प्रशिक्षु के द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा केन्द्र पर आयोजित ऑनलाईन परीक्षा उतीर्ण करने के पश्चात केन्द्र के संचालन के लिये अधिकृत एजेंसी को प्रति छात्र रु8477 रुपयों का भुगतान किया जाता है।
संचालन के लिए किए गए हैं एजेंसी अधिकृत : सूत्रों की माने की प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता के संचालन के लिए आर्यावर्त सेवा आश्रम, मदारपुर, महेशखूंट को अधिकृत किया गया है। प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता के ढाई महीने से बंद रहने के कारण के संबंध में पूछने पर बताया कि इस प्रकार बिना सूचना दिए केन्द्र को बंद करना नियम विरुद्ध है। जांच में यह बात भी संज्ञान में आया है कि केन्द्र संचालन के लिए अधिकृत एजेंसी के द्वारा उक्त केन्द्र के कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किए जाने के कारण ऐसा हुआ है। इसके बारे में बिहार कौशल विकास मिशन को प्रतिवेदित कर दिया गया है। मिशन के नए नियमों के अनुसार जिन केन्द्रों पर उनकी क्षमता का 40 प्रतिशत से कम नामांकन होगा उसे रद्द कर दिया जाएगा। प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता उस परिधि में आता है। अत: इस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा।
बोले लोग :
1. सरकार द्वारा प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास केंद्र के खुलने सें यहां के युवा व युवतियों को कंप्यूटर शिक्षा की समुचित सुविधाए मिलने लगी। प्रशिक्षित युवाओ को प्रमाण पत्र दिया जाता था।
धनंजय कुमार, छात्र, कन्हैयाचक।
2. प्रशिक्षित छात्रों को प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत 8477 रुपये सहित प्रमाण पत्र दिया जाता था, लेकिन प्राइवेट इंस्टीच्यूट में इस प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं है।
सौरव कुमार, छात्र, परबत्ता।
3. कौशल विकास केंद्र परबत्ता में नए सत्र के लिए वर्ष 2024 के अंत में दर्जनों छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नामांकन कराए हैं, लेकिन गेट में ताला लगा देख छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
अन्नु कुमारी, छात्रा, परबत्ता।
4. प्रखंड मुख्यालय में संचालित कौशल विकास केंद्र गत जनवरी माह सें बंद है। कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिये छात्र गेट पर लटके ताला देख लौट रहे हैं।
प्रीति कुमारी, छात्रा।
5. कौशल विकास केंद्र के बंद रहने के बाद खुलने की जानकारी किसी अधिकारी द्वारा नहीं दी जा रही है। जिस कारण छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
निशा कुमारी, छात्रा, परबत्ता।
6 कौशल विकास केंद्र के बंद रहने से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र जहां प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि के लिये आपाधापी कर रहे हैं। वही दूसरी ओर नए सत्र के लिए नामांकन कराने वालों के बीच प्रशिक्षण का टेंशन बना हुआ है।
अनुपम, छात्रा, परबत्ता।
बोले अधिकारी :
विभागीय जांच के दौरान यह संज्ञान में आया है कि प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता विगत दो माह पूर्व से बंद है। आवश्यक पहल की जा रही है।
दीपक कुमार, प्रबंधक, जिला कौशल विकास केंद्र, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।