Ganga Diyar Area Development Dreams in Parbatta Stalled Due to Bureaucratic Apathy गंगा दियारा का क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने का सपना अधर में लटका, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGanga Diyar Area Development Dreams in Parbatta Stalled Due to Bureaucratic Apathy

गंगा दियारा का क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने का सपना अधर में लटका

1. बोले खगड़िया:गंगा दियारा का क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने का सपना अधर में लटकागंगा दियारा का क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने का

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 11 March 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
गंगा दियारा का क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने का सपना अधर में लटका

परबत्ता । एक प्रतिनिधि गंगा का दियारा क्षेत्र पर्यटक के रूप में विकसित करने का सपना अधर में लटका हुआ है। वही विभाग की उदासीनता से लोगों में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के नवंबर माह में गंगा दियारा क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए तत्कालीन डीएम अनिरुद्ध कुमार व परिवहन मंत्री रामानांद प्रसाद सिंह दियारा क्षेत्र का मुआयना किया गया था। उन्होंने परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के गंगा नदी स्थित तेमाथा करारी, दरियापुर भेलवा, जोरावरपुर आदि दियारा क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए थे। मौके पर उन्होंने बताया था कि गंगा दियारा क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। तत्कालीन परिवहन मंत्री आरएन सिंह ने डीएम अनिरुद्ध कुमार पूर्व डीडीसी राम निरंजन सिंह व गोगरी के पूर्व एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल आदि को परबत्ता प्रखंड की भौगोलिक बनावट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि जिला में परबत्ता प्रखंड का एक अलग ही महत्व है। यहां की भौगोलिक बनावट बहुत ही सुंदर है। प्रखंड में तीन ओर से गंगा गुजरती है तथा अपने बीच हजारों एकड़ जमीन छोड़ गई है। दियारा के अधिकांश भाग में प्रखंड के किसान खेती करते हैं तथा शेष भाग काश व पटेर की फूल से प्रतिवर्ष सुशोभित होता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गत 23 फरवरी 2014 से गंगा घाट अगवानी-सुल्तानगंज के बीच करोड़ों रुपए की राशि से बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना संचालित की। इस फोरलेन पुल को पसराहा स्थित एनएच 31 व एनएच 80 सुल्तानगंज को आपस में जोड़े जाने से दक्षिण बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल व भूटान का सीधा संपर्क हो जाएगा। दियारा क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने की सूचना आस पास में आग की भांति फैल गई थी। लोगो को लगा कि परबत्ता के विकास में चार चांद लग जाएगा। लोगों के बीच ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन ततकालीन डीएम के स्थानांतरण के उपरांत यह फाइल दबी की दबी रह गईं। लोगो की आशा पर पानी फिर गया और इस प्रकरण के करीब छह वर्ष बाद भी इस फ़ाइल को देखने वाले उदासीन बने हुए हैं। हालांकि दियारा को विकसित करने के उद्देश्य सें तत्कालीन परिवहन मंत्री द्वारा गंगा की उपधारा स्थित सालारपुर, श्रीरामपुर ठुठी, डुमरिया खुर्द व मुरादपुर गांव के पास पुल का निर्माण कराया गया, वह भी एप्रोच सड़क से जोड़ा नहंी जा सका। जिससे दियारा को पर्यटक स्थल बनाने का सपना अधर में ही रह गया। जबकि दियारा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिये निरिक्षण के दौरान तत्कालीन बीडीओ रवि शंकर कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ नारायण शर्मा, पूर्व मुखिया जयजय राम चौधरी सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बोले लोग :

1. वर्ष 2018 के नवंबर माह में पूर्व डीएम अनिरुद्ध कुमार व पूर्व मंत्री आदि ने गंगा के दियारा क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए दियारा क्षेत्र का मुआयना किया था।

विपीनचंद्र मिश्र, सीपीआई नेता।

2. मुआयना के दौरान पूर्व डीएम अनिरुद्ध कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि दियारा क्षेत्र को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिये प्रपोजल विभाग को भेजा जाएगा।

जयप्रकाश यादव, जिप सदस्य।

3. पूर्व परिवहन मंत्री के अपने पद से हटने के उपरांत इस प्रकरण पर किसी का ध्यान नहीं है। आज यह प्रपोजल विभाग के आलमीरा में दबकर रह गया है।

श्यामानन्द झा, बीजेपी नेता।

4. जिले में परबत्ता प्रखंड की भौगोलिक बनावट एक अलग है। इस प्रखंड में तीन दिशा होकर गंगा गुजरती है तथा गंगा के बीच हजारों एकड़ में दियारा क्षेत्र फैला हुआ है।

रामविनय सिंह, मुखिया, दरियापुर भेलवा।

5. दियारा क्षेत्र पर्यटक के रूप में विकसित होता तो परबत्ता सहित आसपास के प्रखंड सहित जिले के विकास में चार चांद लग जाता।

सौरभ तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता।

6. दियारा क्षेत्र में अधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने पर लोगों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ था। वही प्रक्रिया नहंी होने के कारण निराशा व्याप्त है।

नवीन चौधरी, सीपीआईएम नेता।

बोले विधायक :

पूर्व परिवहन मंत्री द्वारा बचे अधूरे कार्य को हर संभव पूरा करने के लिये प्रयासरत हैं। इसके लिए जल्द आवश्यक पहल की जाएगी।

डॉ संजीव कुमार

विधायक, परबत्ता।

फोटो :18

कैप्शन: वर्ष 2018 में गंगा दियारा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मुआयना करते अधिकारी व पूर्व मंत्री।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।