Gogri Administration Acts on Jamalpur Market Congestion Issue गोगरी के अधिवक्ता ने बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लोक शिकायत में दर्ज कराया था मामला, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogri Administration Acts on Jamalpur Market Congestion Issue

गोगरी के अधिवक्ता ने बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लोक शिकायत में दर्ज कराया था मामला

गोगरी नगर प्रशासन ने जमालपुर बाजार में जाम की समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की। अधिवक्ता पुष्पा कुमारी द्वारा दायर शिकायत के बाद, अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। गोगरी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 20 March 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी के अधिवक्ता ने बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लोक शिकायत में दर्ज कराया था मामला

गोगरी । एक संवाददाता जमालपुर बाजार में जाम की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर गोगरी नगर प्रशासन ने लिया संज्ञान। प्रशासन के उदासीन रवैये को देख गोगरी विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता पुष्पा कुमारी ने लोक शिकायत निवारण गोगरी में जाम की समस्या एवं अतिक्रमण हटाने के लिए दायर की थी। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुनवाई के बाद गोगरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने आदेश जमालपुर बाजार से अतिक्रमण हटाकर बाजार को जाम से मुक्त कराने का आदेश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने जमालपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए गोगरी थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर बुधवार को महिला एवं पुरुष सशत्र बलो के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू किया ताकि जमालपुर बाजार से फुटकर बिक्रेता एवं अस्थाई दुकान को हटाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके ताकि बाजार में आवाजाही करने वाले को जाम की समस्या से निजात मिल सके। मालूम हो कि वर्षो से जमालपुर बाजार में फुटकर बिक्रेता मुख्य सड़क पर दुकान सजाकर रखने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगो को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।