Government Anganwadi Centers in Parbatta Operating from Private Buildings Despite Availability of Public Infrastructure चौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGovernment Anganwadi Centers in Parbatta Operating from Private Buildings Despite Availability of Public Infrastructure

चौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता

चौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ताचौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ताचौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 18 March 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
चौथी बार मनीष बने भाजपा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता

जिले के परबत्ता प्रखंड के 281 में 107 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है किराए के मकान में कई सरकारी भवन उपलब्ध, लेकिन निजी भवन में हो रहा केंद्र का संचालन

दर्जनभर जगहों पर आईसीडीएस भवन का निर्माण अधूरा

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

परबत्ता प्रखंड में कुल 281 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से मात्र 37 को ही अपना भवन उपलब्ध है। वही 107 केन्द्र किराए के मकान में चल रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है की कई आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बनकर तैयार है फिर भी निजी मकान में केंद्र का संचालन हो रहा है। वही विभाग के अधिकारी मुकदर्शक बना हुआ है। परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत स्थित जागृति टोला में 14 वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। विभाग की मिलीभगत सें आज प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी सामुदायिक भवन रहने के बाद भी निजी मकान में चलाकर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण शुरू किया गया। इसी कड़ी में गत 14 वर्ष पूर्व मुखिया शीशम देवी के कार्यकाल में पूर्व पंचायत सचिव सुरेश राम द्वारा कबेला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, जागृति टोला के पास आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण शुरू किया गया। भवन निर्माण के शुरू होते ही लोगों को लगा कि अब अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे सुरक्षित पठन-पाठन कर सकेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि भवन निर्माण के पूर्ण होने की ख़ुशी दिवास्वप्न बनकर रह जाएगा। हुआ यूं कि करीब 14 वर्ष गुजर चुका, लेकिन भवन निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।

सरकारी भवन के बाद भी निजी मकान में केंद्र संचालित : प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी सामुदायिक भवन उपलब्ध होने के बाद भी निजी मकान में केंद्र का संचालन होता है। अगर प्रखंड के बतौर देवरी पंचयात की बात की जाय तो वार्ड नंबर 11 में सरकारी सामुदायिक भवन उपलब्ध है, लेकिन केंद्र संख्या- 232 का संचालन निजी मकान में किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभाग को आवेदन देकर अधिकारी का ध्यान दिलाया गया है। विभाग द्वारा जांच पड़ताल भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

केंद्र बनकर तैयार निजी मकान में केंद्र का हो रहा संचालन : प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत स्थित कर्जनिया टोला वार्ड नंबर-15 में विभाग का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-225 कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार है,लेकिन अभी भी उस सरकारी मकान को कब्ज़ा कर निजी उपयोग में लाया जा रहा है। केंद्र का संचालन निजी मकान में किया जा रहा है।

क्या है स्थिति : प्रखंड में कुल 281 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। बतौर 37 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वही 13 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूल में समाहित किया गया है। साथ ही 24 आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी समुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है। करीब 107 आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी निजी मकान में किराए पर संचालित है।

बोले लोग :

1. कबेला पंचायत में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिये भवन निर्माण शुरू किया गया है,लेकिन जागृति टोला में अभी तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

मनोज मंडल, सामाजिक कार्यकत्र्ता, जागृति टोला कबेला।

2. गत 14 वर्ष पूर्व पूर्व मुखिया शीशम देवी के कार्यकाल में पूर्व पंचायत सचिव सुरेश राम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।

गुरु प्रसाद, स्थानीय ग्रामीण।

3. कबेला पंचायत का जागृति टोला एक अतिपिछड़ा बाहुल्य गांव है। आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण शुरू होते ही लोगों के बीच ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य ठप होते ही लोगों के बीच उदासी छा गई है।

विनोद मंडल, युवा, जागृति टोला कबेला।

4. भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण गांव के छोटे-छोटे बच्चें को पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है। पढ़ाई के लिए बच्चों को दूर जाना पड़ता है।

कैलाश पासवान, सीपीआई नेता।

5. प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी भवन उपलब्ध रहने के बाद भी विभाग के अधिकारी की मिली भगत सें निजी मकान में केंद्र का संचालन कर सरकारी राशि का बंदरबांट की जा रही है।

नवीन चौधरी, सीपीआईएम नेता।

6. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक केंद्र उपलब्ध रहने के बाद भी किराए की राशि गबन की नीयत सें निजी मकान में केंद्र का संचालन किया जा रहा है।

अखिलेश दास, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, राजद।

बोले अधिकारी :

अधूरे भवन निर्माण को पूर्ण करने के लिए के लिए जल्द पहल की जाएगी। जिससे केन्द्र संचालन में होने वाली सरकारी राशि की बचत हो सके।

संतोष कुमार पंडित, बीडीओ, परबत्ता।

फोटो : 22

कैप्शन: प्रखंड के कबेला पंचायत स्थित जागृति टोला में वर्षों से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र।

2. बोले खगड़िया:

गोगरी: रामपुर का व्यायामशाला भवन जर्जर, हादसे की आशंका

प्रशासनिक स्तर से जर्जर व्यायामशाला भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण को लेकर नहीं हो रही ठोस पहल

आदर्श व्यामशाला की जमीन वर्ष 2018 में करायी गई थी जमीन पैमाईश

गोगरी, एक संवाददाता

गोगरी प्रखड अंतर्गत रामपुर पंचायत में अवस्थित व्यायामशाला भवन काफी जर्जर बना हुआ है। जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से जर्जर व्यायामशाला भवन को तोड़कर नया भवन का निर्माण नही कराया जा रहा है। बताया गया कि व्यायामशाला भवन काफी पुराना है। अभी भी छोटे-छोटे बच्चे उस जर्जर भवन में घुसकर खेलते है। जहां कभी भी बड़ी घटना घट सकता है। रामपुर आदर्श व्यायामशाला के मंत्री राहुल जायसवाल ने बताया कि आदर्श व्यामशाला की जमीन पर सिर्फ आदर्श व्यायाम के लिए भवन निर्माण होना चाहिए, लेकिन अब तक कोई निमार्ण कार्य के लिए प्रस्ताव नही आया है। अब गर्मी का समय है छोटे छोटे बच्चे जर्जर छत पर चढ़कर खेलते कूदते है। कभी भी बड़ी घटनाएं घट सकती है। रामपुर सरपंच मो. नूर आलम बताते हैं कि आदर्श व्यामशाला की जमीन वर्ष 2018 में जमीन पैमाईश करायी गई। जिसमें केवाला के अनुसार 12 कठ्ठा 10 धूर जमीन का चिन्हित की गई है। पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को इस जर्जर भवन का निर्माण कराने की बात कही गई है। रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव ने बताया कि व्यायामशाला का जर्जर भवन को तोड़कर नए सामुदायिक भवन के लिए गोगरी बीडीओ को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन बीडीओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन का चिन्हित कीा है। संभवत: जल्द ही डीपीआर तैयार कर भवन निर्माण करा दिया जाएगा।

फोटो- 19

कैप्शन: गोगरी: रामपुर पंचायत का जर्जर व्यायामशाला भवन

3. अलौली प्रखंड क्षेत्र मे 11 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान

गर्मी बढ़ते ही प्रतिदिन बिजली सेवा ठप रहना, लो वोल्टेज मिलना हुई आम बात

33 हजार के लाइन में फॉल्ट दुरुस्त कर की आपूर्ति शुरू

अलौली। एक प्रतिनिधि

प्रतिदिन बिजली सेवा ठप रहना, लो वोल्टेज मिलना आम बात होकर रह गई है। प्रखंड क्षेत्र मे सोमवार को ग्यारह घंटे बिजली सेवा लगातार ठप रही। बिजली विभाग जानकारी देता रहा कि बछौता से हरिपुर पावर ग्रिड के बीच व्रेक डाउन होने के कारण सेवा ठप रही है। ज्यों- ज्यों मौसम मे गर्मी बढ़ रही है। कभी कभी तेज पछुआ हवा चलने के साथ ही बिजली आपूर्ति बंद रहती है। जिस कारण उपभोक्ताओं मे खासी नराजगी देखने को मिल रही है। अलौली प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता अनुपम कुमार ने बताया कि हरिपुर एवं अलौली पावर ग्रिड को बिजली उपलब्ध नहीं होने कारण 33 हजार लाइन के भी बिजली मे ब्रेक डाउन की समस्या थी। जो अब ठीक हो गई। आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

बॉक्स:

अलौली: बिजली आपूर्ति ठप रहने से नहीं मिला पानी

अलौली। एक प्रतिनिधि

बिजली ठप रहने के कारण नल जल योजना के नल मे सोमवार को सुबह पाली से दोपहर पाली तक नल मे जल उपलब्ध नहीं हो पाया। जिस कारण उपभोक्ताओं को पानी की परेशानी भी बिजली के साथ देखने को मिला। बताते चलें कि आधे से अधिक नल जल तो वर्त्तमान समय मे बंद ही रहते हैं। कुछ वार्ड मे थोड़ा बहुत प्रतिदिन नल मे पानी आता भी है वह भी बिजली पर निर्भर रहने के कारण परेशान होती रहती है। अधिकांश नल जल के टावर मे फिल्टर काम नहीं कर रहा है। जिसकी सुध लेने वाले नहीं है। जिस कारण गुणवत्ताहीन पानी नल से प्राप्त होता है। नल जल टावर मे बिजली के अलावा वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत बतायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।