गोगरी में चौपाल लगाकर किया परिवार नियोजन पर जागरूक
गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। मुखिया कृष्णानंद यादव के प्रयास से जागरूकता...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 28 March 2025 03:48 AM

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को जागरूक करने के लिए एक बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया कृष्णानंद यादव के प्रयास से बड़ी संख्या में गांव के महिला एवं पुरुष सदस्य को शामिल किया गया। चौपाल के बाद गांव में एक रैली निकालकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड सेराज हसन, करण कुमार, श्रवण कुमार, आशा और आशा फैसिलिटेटर समेत बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।