कबड्डी प्रतियोगिता में माड़र की टीम बनी विजेता
महेशखूंट के मैरा पंचायत में चैती दुर्गा मेला के दौरान तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल हुआ, जिसमें माड़र की टीम ने परबत्ता को हराया। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने उद्घाटन किया और विजेता टीम को...

महेशखूंट । एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत में चैती दुर्गा मेला के अवसर पर रविवार को आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में परबत्ता को हराकर माड़र की टीम विजेता बनी। हुआ। फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पौरा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार यादव ने गत 4 अप्रैल को किया था। प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में इमरान व कृष्ण कुमार थे। विजेता टीम को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जयकान्त सिंह, खेल व्यवस्थापक रोहित कुमार, मेला अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, कृष्णनंदन सिंह, प्रभाकर सिंह, विवेकानंद कुमार, विनय सिंह, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।