विकास मत्रि हत्याकांड का फरार अभियुक्त धराया, दस हजार का था इनाम था घोषित
ढाका थाना क्षेत्र में करसहिया गांव के निवासी विकास मत्रि योगेन्द्र मांझी की चाकू से हत्या के मामले में पुलिस ने दो साल से फरार अभियुक्त ओमप्रकाश रंजन को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत करसहिया पेट्रोल पंप के समीप पिछले साल 30 जून 2023 की रात्रि करसहिया गांव निवासी विकास मत्रि योगेन्द्र मांझी की चाकु गोद हुयी हत्या मामले का नामजद अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा है। वह करीब दो वर्ष से फरार चल रहा था। पकड़ा गया नामजद अभियुक्त झौआराम गांव निवासी ओमप्रकाश रंजन है। उसके विरूद्ध दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया। मामले में मृतक की पत्नी रूना देवी द्वारा ओमप्रकाश रंजन सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इसमें कहा गया था कि घटना के दिन मृतक ओमप्रकाश के साथ ही बाइक से ढाका से अपने घर के लिए निकले थे। ओमप्रकाश ने मृतक को झौआराम चौक के पास उतार दिया था और वहां से वह पेट्रोल पंप के समीप से सरेह होकर घर जा रहा था। 1 जूलाई की सुबह उसका चाकू से गोदा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले में खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया था। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।