अपराधी को पकड़ने के लिए एसपी ने किया दस हजार की घोषणा
चिरैया, निज संवाददाता शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव के पास हथियार के बल

चिरैया, निज संवाददाता शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव के पास हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुए लूट में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दस हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। लूट में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी करने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी। विदित हो कि 3 अप्रैल को गोढ़ीया गांव से समूह ऋण की राशि कलेक्शन कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल कंपनी के मैनेजर से अपराधियों ने करीब 65 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिया था। वहीं पीड़ित मैनेजर की बाइक भी लूट ली थी।जिसे कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने छोड़ दिया था। मामले को लेकर कंपनी के ढाका ब्रांच के मैनेजर व पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत रामनगर निवासी हरिओम कुमार ने एक एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त इनाम की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।