Lucky Draw at Kosi Fuel Center Prizes Distributed to 50 Winners हेलमेट व जूता उपयोग के साथ संतुलित गति से वाहन चलाएं : प्रखर भट्ट, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsLucky Draw at Kosi Fuel Center Prizes Distributed to 50 Winners

हेलमेट व जूता उपयोग के साथ संतुलित गति से वाहन चलाएं : प्रखर भट्ट

खगड़िया के अलौली प्रखंड स्थित कोशी फ्यूल सेंटर पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं को पांच सौ का पेट्रोल लेने पर कूपन दिए गए। 50 प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें मोबाइल, स्मार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 4 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
हेलमेट व जूता उपयोग के साथ संतुलित गति से वाहन चलाएं : प्रखर भट्ट

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के अलौली प्रखंड स्थित कोशी फ्यूल सेंटर (पेट्रोल पंप) पर कंपनी के द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ का पेट्रोल लेने पर उपभोक्ताओं को कूपन दिया गया। वैसे उपभोक्ताओं में से 50 प्रतिभागियों के बीच गुरुवार को जदयू के जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, प्रबंधक ऋषिकेश कुमार, मैनेजर मुकेश कुमार, अलौली के पूर्व मुखिया गजेंद्र मंडल एवं गोविंद कुमार की मौजूदगी में इंडियन ऑयल कंपनी के सेल्स ऑफिसर प्रखर भट्ट ने पुरस्कार वितरण किया ।

चने गए 50 प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार मेघौना के प्रवीण कुमार को मोबाइल, रूपक को स्मार्ट टीवी, राहुल को मिक्सी, विमलेश दुहाव को साउंड बाक्स, सुरेंद्र यादव को स्मार्ट घड़ी अन्य को ट्रॉली बैग, आयरन, हेलमेट, लंच बॉक्स, दीवार घड़ी, फोन, बैग आदि से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रखर भट्ट ने मोटरसाइकिल चालकों को नसीहत भरे लहजे में कहा कि आपलोगों की जिंदगी लंबी है। सभी पर परिवारों का भार भी है। इसलिए आपको अपनी सुरक्षा का ख्याल जरूरी है। ऐसे में आप मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट व जूता के उपयोग के साथ नियंत्रित एवं संतुलित गति से वाहन चलाएं तभी आप और आपके परिवार सुरक्षित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।