ाुख्यमंत्री से मिले परबत्ता विधायक, विभिन्न परियोजनाओं पर की चर्चा
ाुख्यमंत्री से मिले परबत्ता विधायक, विभिन्न परियोजनाओं पर की चर्चााुख्यमंत्री से मिले परबत्ता विधायक, विभिन्न परियोजनाओं पर की चर्चााुख्यमंत्री से मिल

ाुख्यमंत्री से मिले परबत्ता विधायक, विभिन्न परियोजनाओं पर की चर्चा ाुख्यमंत्री से मिले परबत्ता विधायक, विभिन्न परियोजनाओं पर की चर्चा
विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दे की ओर ध्यान कराया आकृष्ट
अगुवानी गंगा पुल के निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर भी रखी अपनी बातें
खगड़िया, नगर संवाददाता।
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। विधाायक ने इस दौरान परबत्ता विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दे एवं महत्वाकांक्षी गंगा नदी पुल परियोजनाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद सीएम ने विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीएम से मुलाकात के दौरान विधायक ने अगुवानी-सुल्तानगंज पुल परियोजना की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि साल 2014 से ही यह पुल निर्माणाधीन है। यह एक बार नहीं बल्कि तीन बार गिर चुका है। पुल के टूटे हुए भाग यानि अवशेष को अब तक निर्माण कंपनी के द्वारा हटाया नहीं जा सका है। जिससे गंगा में कई जलीय जीवों के अलावा डॉल्फिन संरक्षण की हानि हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह आपका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वर्षों से यह कार्य अधर में लटका है। पुल निर्माण पूरा नहीं होने के चलते खतरनाक नाव फेरी सेवा आज भी संचालित हो रही है। जिससे बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लाखों कांवरियों को परेशानी हो रही है। बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड एवं पथ निर्माण विभाग के द्वारा 23 अगस्त 2024 को परियोजना कार्य के लिए 15 करोड़ 3 लाख 72 हजार का प्राक्कलन बनाकर प्रशासनिक अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है। इसके अलावा विधायक ने गोगरी प्रखंड के रामपुर गांव से भूरिया कटघरा आश्रम टोला जाने वाली मार्ग पर भूरिया के पास ध्वस्त हुए पुलिया के निर्माण कार्य को स्वीकृति देने की मांग रखी। गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण वर्ष 2018 में हुआ था एवं 2019 में यह पुल बह गया था। पुल टूटने के 6 सालों के बाद भी उक्त पुल का निर्माण कार्य नहीं हो सका। विधायक ने कहा कि इस पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार है, परंतु विभागीय अनदेखी के चलते यह कार्य अधर में लटका है। जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां तक की स्थानीय लोगों को कई बार दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ रहा है। इन सभी मुद्दों पर सीएम ने विधायक डॉ संजीव को जल्द शुरू शुरू कराने आश्वासन दिया। विधायक ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
फोटो:22
कैप्सन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन करने पहुंची राज्यस्तरीय टीम
मानसी के बख्तियारपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया मूल्यांकन
स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य सेवा समेत विभिन्न बिन्दुओं पर ली जानकारी
खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृद्ध बनाने एवं पंचायत स्तर तक लोगों को गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन दिलाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें यूएनएफपीए एवं पिरामल फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सोमवार को जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बख्तियारपुर का राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें अर्बन हेल्थ कंसलटेंट संदीप कुमार यादव एवं जिला अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद तौसीफ हसन शामिल थे। इस दौरान टीम द्वारा मरीज को मिलने वाली विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की गई साथ ही मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की जानकारी आमजन से ली गई।
टीम द्वारा जांच के बाद मिलेगा प्रमाणीकरण अंक:
टीम के द्वारा किए गए विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण के लिए अंक दिया जाएगा जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रभात कुमार राजू, डीपीसी हेमलता जोशी, डीएमई सव्यसाची पंडित, पिरामल फाउंडेशन के मो. सिराज, मृणाल कुमार, मानसी प्रखंड के एमओआईसी डॉ राजीव कुमार रंजन, बीएचएम धर्मेंद्र कुमार, बीएमई शंभू कुमार सिंह, डाटा सेंटर रामकुमार, सीएचओ मनीषा कुमारी, रवि शंकर कुमार, हेमा कुमारी, अमित कुमार, सुगंधा कुमारी, मनीषा कुमारी, एएनएम मंजुला कुमारी, सरिता कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थीं।
फोटो: 19
कैप्सन: मानसी: बख्तियारपुर में मूल्यांकन के दौरान मौजूद राज्यस्तरीय टीम।
जरूरी:
पेट्रोल पंपों पर दी गई आग से बचाव की जानकारी
खगिउ़या, नगर संवाददाता।
अनुमंडल अग्निशामालय खगड़िया के द्वारा अग्निसुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न पेट्रोल पंप पर अग्निशमन यंत्र का संधारण एवं रख रखाव संबंधी जानकारी सोमवार को दी गई। वहीं तेल से लगने वाली आग के बारे में मॉकड्रिल के माध्यम से आग बुझाने के जानकारी दी गई। पंप प्लेट का वितरण किया गया एवं बैनर होडिंग लगाया गया। इस जागरूकरता कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारी कृष्ण सुदामा पासवान, राकेश कुमार, चमन रजा, हरेराम कुमार, रविकेश कुमार, पेट्रोल पंप प्रबंधक डॉ सलिल कुमार, पंप मैनेजर गगन कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो: 24
कैप्सन: मानसी: पेट्रोल पंप पर आग से बचाव की जानकारी देते अग्निशमन कर्मी।
बीईओ ने किया एक निजी स्कूल का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बेलदौर, एक संवाददाता।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ मनोहर कुमार ने सोमवार को विभागीय निर्देश पर नई जीरोमाईल चौक एनएच 107 के निकट स्थित एक निजी स्कूल संत जोसेफ पहुंच कर इसका बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिशा निर्देश के तहत निरीक्षणोपरांत पाई गई कमियों को दूर कर एक सप्ताह के अंदर इसकी तस्वीर खींच कर विभागीय अधिकारी को भेजने की बात बताई। बीईओ ने स्कूल का क्लास रूम, शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के अलावा लाईब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, साफ सफाई, क्लास रूम का रंग रोगन, बिजली सुविधा एवं सुरक्षा, किचेन रूप में उपलब्ध सुविधाओं का बारी बारी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मानक अनुरूप सुविधा का अभाव देख कर एक सप्ताह के अंदर इसे पूरा करने का निर्देश दिया। बीईओ ने स्कूल प्रबंधन को लाइब्रेरी में जरूरी किताब एवं कंप्यूटर लैब में आवश्यक उपकरण के सहयोग से छात्र छात्राओं को ज्ञानार्जन देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार, शिक्षक रमेश कुमार, नरोत्तम कुमार, अभय कुमार, वरूण कुमार, शिक्षिका संजू देवी, कल्पना देवी, संध्या कुमारी के अलावा स्कूल के छात्र व छात्रा उपस्थित थीं।
फोटो : 16
कैप्शन: बेलदौर: सोमवार को निजी स्कूल का निरीक्षण कर लौटते बीईओ।
कोचिंग सेंटर के शिक्षक छात्रा के साथ हुआ फरार
अलौली। एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिमराहा पंचायत अन्तर्गत मुजौना गांव मे संचालित एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक अपनी ही छात्रा के साथ फरार बताया जा रहा है। दोनो की जाति अलग- अलग बताते हुए कहा जा रहा है कि छात्रा नाबालिग है, जो इस बार ही मैट्रिक की परीक्षा पास की है। इस आशय की जानकारी सिमराहा पंचायत के सरपंच मुन्नी कुमारी एवं इनके प्रतिनिधि अनोज कुमार ने जानकारी देने के क्रम मे सोमवार को बताया कि मुजौना गांव के कोचिंग सेंटर के शिक्षक इन्द्रमोहन कुमार सिंह ने गुरु व शिष्या के संबंध को ताक पर रख कर शर्मसार कर दिया है। कोचिंग सेंटर अब प्रेम विवाह का मुख्य केन्द्र बनता जा रहा है। इधर बहादुरपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में फिलिाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
अलौली: नगर पंचायत के वार्ड मे बनी सड़क, लोगों में खुशी
अलौली। एक प्रतिनिधि
नगर पंचायत के वार्ड दस मे अरुण मुर्गा दुकान से चुनचुन सिंह घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होने से लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। वार्ड पार्षद विकास कुमार ने बताया कि पूर्व मे पंचायत स्तर से बनी सड़क टूट गयी थी। जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। सूचना पट नहीं लगने के कारण विशेष जानकारी नहीं है। इस संबंध मे नगर पंचायत के प्रभारी जेई दिलीप कुमार ने बताया कि दो माह पहले यह सड़क बनी है। सूचना पट निर्माण समय में लगना चाहिए नहीं लगा है। फ्लैंक का काम भी करना है। बेगूसराय के एक संवेदक द्वारा निर्माण किया गया है। विशेष जानकारी देखने पर दिया जाएगा।
माकपा की बैठक में दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
शहर स्थित जिला माकपा कार्यालय में आयोजित की गई बैठक
आगामी 4 मई को पटना में महागठबंधन की बैठक में जिले से दो सदस्य लेंगे भाग खगड़िया, एक प्रतिनिधि
माकपा जिला सचिव मंडल एवं पार्टी कमेटी की सोमवार को आयोजित बैठक में 22 अप्रैल को लेनिन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार की मौजूदगी एवं हरेराम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम सदस्यता नवीकरण की समीक्षा की गई। शेष बची रसीद की अद्धकट्टी, चेक चार्ट व सूची आगामी 30 अप्रैल तक जिला केंद्र को जमा कर देने की बात कही। साथ ही 22 अप्रैल को जिला पार्टी कार्यालय में लेनिन दिवस मनाने का फैसला लिया गया। मई दिवस पर आगामी 1मई को सभी ब्रांचो को अपने-अपने तरह से कार्यक्रम मनाने तथा सभी पार्टी सदस्य घर पर पार्टी झंडा अवश्य लगाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी फोटो सहित जिला केंद्र को भेजेंगे। आगामी 4 मई को पटना में महागठबंधन की बैठक में जिले से जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद एवं हरेराम चौधरी का जाना तय किया गया। राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने कहा कि आगामी 5 मई को कालमार्क्स जयंती पार्टी जिला कार्यालय व अपने अंचल में भी मना सकते है। इसके अलावा 17 मई को पटना में राज्य पार्टी जीबी होना है। जिसमें पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजय राघवन व अशोक ढवले मुख्य वक्ता होंगे। जिसमें जिले के पार्टी डीसीएम, एलसीएम सभी जनसंगठन के पदाधिकारी को जाना है। उन्होंने कहा आगामी 20 मई को ट्रेड यूनिन के द्वारा आम हड़ताल की गई है। जिसमें पार्टी समर्थन देती है और जिले के विभिन्न जगह रोड जाम, पुतला दहन, प्रतिवाद मार्च आयोजित किया जाय। बैठक में जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद महतों, जिला सचिव मंडल सदस्य शिवजी महतो, सच्चिदानंद सिंह, सुरेंद्र पासवान, सुनील मंडल, रामविनय सिंह, अमरेश कुमार, कुन्दन मेहता, नीतू देवी, जिला कमेटी सदस्य भीम साह, अजहर अंजुम, रामविलास वर्मा,राजेंद्र वर्मा, अमर यादव, अमीर कुमार, संजीव कुमार, अनिल वर्मा, मंजू कुमारी, मिथिलेश केशरी, मंजीत कुमार, माला देवी, आदित्य बसु आदि मौजूद थे।
बभनगामा में करंट लगने से एक युवक की मौत
खगड़िया, नगर संवाददाता
गंगौर थाना क्षेत्र के बभनगामा में सोमवार की देर शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसादी राम के 21 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक हर घर नल का जल योजना के तहत संचालित प्लांट के संचालन करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान किसी तरह से उसे करंट लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों केबीच कोहराम मच गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।