निजी संस्थानों के रिपोर्ट को भी एचएमआईएस पोर्टल पर करें अपलोड
खगड़िया में डीएमईओ सव्यसाची कुमार पंडित ने निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का सही आंकड़ा प्राप्त करने के लिए सभी अस्पतालों को एचएमआईएस पोर्टल पर डेटा अपलोड करना...

खगड़िया । नगर संवाददाता प्राइवेट अस्पताल ल प्रसव समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के एचएमआईएस के पोर्टल पर अपलोड करें। जिससे विभाग को सभी प्रकार का सही- सही आंकड़ा मिल सके। यह बातें पुराने सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में निजी अस्पतालों के संचालकों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान डीएमईओ सव्यसाची कुमार पंडित ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पताल के सर्विस डिलेवरी से संबंधित आंकड़े को अपलोड करने का निर्देश प्राप्त है। बीते दिनों इसको लेकर पूर्व में भी बैठक की गई थी, लेकिन आंकड़े को अपलोड नहीं किया जा रहा है। इसे प्रतिदिन अपलोड करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का सही-सही आंकड़ा मिल सके और गंभीर बीमारी समेत प्रसव के दौरान मौत, शिशु मृत्यु दर आदि के आंकड़े को कम करने में भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान आईएमए के सचिव डॉ शैलेन्द्रकुमार, डॉ प्रेम कुमार, पीएसआई इंडिया के हर्ष गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।