शुंभा गाजी घाट राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
शुंभा गाजी घाट राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहरामशुंभा गाजी घाट राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहरामशुंभा गाजी घाट राज

शुंभा गाजी घाट राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले के अलौली प्रख्ंाड क्षेत्र के शुंभागाजी घाट में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत के बाद शनिवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान शुंभागाजी घाट के रहने वाले शंकर राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह राजमिस्त्री शुक्रवार की शाम काम कर रहे थे। जिस जगह काम कर रहे थे, उसी जगह 11 हजार बिजली का तार उसके शरीर पर गिर गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।
बस की ठोकर से गड्ढे में पलटा ई रिक्शा, पांच घायल
पनशलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी सड़क के रोहियामा गांव के निकट हुई घटना
सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया गया
बेलदौर,एक संवाददाता।
अनियंत्रित बस ने एक ई रिक्शा में सामने से ठोकर मारकर शनिवार को फरार हो गया। जिससे ई रिक्शा गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ई रिक्शा के चालक एवं उस पर सवार चार महिला यात्री सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां सबों का इलाज जारी है। घटना शनिवार के दोपहर में पनशलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी सड़क के रोहियामा गांव के निकट की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के ई रिक्शा चालक जवाहर सिंह गांव के चार महिलाओं को ई रिक्शा पर बैठाकर आरबीएल फाइनेंस कंपनी के शाखा बेलदौर की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल के समीप बेलदौर से खगड़िया की ओर जा रही अनियंत्रित ऋतिक बस ने सामने से ठोकर मार फरार हो गया। बस की जोरदार ठोकर से ई रिक्शा सड़क के किनारे 15 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ई रिक्शा में फंसे ई रिक्शा चालक सहित सवार पांच यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया। घायलों में ई रिक्शा चालक मधेपुरा जिले के कपसिया गांव के जवाहर सिंह, अर्चना देवी, आशा देवी, बिरमा देवी, मानो देवी शामिल है।
इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
फोटो :
कैप्शन: बेलदौर: शनिवार को एंबुलेंस से पीएचसी में उतरते घायल महिला यात्री एवं इलाजरत ई रिक्शा चालक।
सड़क हादसे में मृत पांचवें अज्ञात शव की हुई पहचान
बेलदौर,एक संवाददाता।
थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नौवाद गांव में गत बुधवार को शिवाजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में मृत पांचवें अज्ञात व्यक्ति की भी शनिवार को पहचान कर ली गई। शव की पहचान सहरसा जिले के मैना गांव निवासी अनिल मुखिया के रूप में की गई है। घटना में बस के कांट्रैक्टर सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। इस सड़क दुर्घटना में अज्ञात पांचवें शव का भी पहचान कर लिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर यातायात थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया के दुर्घटना में सभी शवों की पहचान पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
14 अप्रैल को राजद मनाएगी अंबेडकर जयंती समारोह
राजद जिला प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक के दौरान बनाए गए प्रखंडों के प्रभारी
खगड़िया, नगर संवाददाता
आगामी 14 अप्रैल को राजद द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाया जाएगा। यह बातें बलुआही स्थित राजद कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कही। बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंड व नगर प्रभारी मनोनीत किया। ये सभी प्रभारी प्रखंडों, नगर व पंचायतों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायेगी। इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अलौली प्रखंड में जिला महासचिव अरुण सम्राट, खगड़िया प्रखंड में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, मानसी प्रखंड में जिला सचिव विद्यानंद यादव,चौथम प्रखंड में जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, बेलदौर प्रखंड में जिला उपाध्यक्ष कुमारी बेबीरानी, गोगरी प्रखंड में एस सी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शशि पासवान, परबत्ता प्रखंड में जिला महासचिव नारद यादव प्रभारी बनाये गये हैं। नगर पंचायत अलौली में स्वछकार श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मलिक, नगर परिषद खगड़िया में जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, नगर पंचायत मानसी में जिला सचिव तेजनारायण यादव, नगर पंचायत बेलदौर में जिला सचिव सोनू भगत, नगर परिषद गोगरी में जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव एवं नगर पंचायत परबत्ता में जिला सचिव मो इरशाद प्रभारी बनाये गये हैं । इधर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा शोषित वर्ग के लिए संविधान में आरक्षण के माध्यम से अधिकार दिया है। उसके बारे में बताने का काम करेंगे साथ ही साथ यह भी बताने का काम करेगें कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को नहीं मान रहे हैं और आरक्षण को समाप्त करने के मंशा से रेल ,सेल, एयरपोर्ट सहित सभी ऐसे संस्थान जहां आरक्षण के माध्यम से दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग सहित बहुजनों को नौकरी मिलता था उसका निजीकरण कर दिया है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला सचिव सकलदीप यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोहित साव, राजद नेता रणवीर सहनी, रामप्रवेश कुमार चौरसिया, अभिजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो:
कैप्सन: शनिवार को आयोजित बैठक में मौजूद राजद जिलाध्यक्ष व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।