Kishanganj Entry Mafia Illegal Toll Collection by Fake Officers Endangers Freight Traffic एंट्री माफिया व उसके गुर्गे फर्जी अधिकारी बनकर सड़क पर कर रहे अवैध वसूली!, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Entry Mafia Illegal Toll Collection by Fake Officers Endangers Freight Traffic

एंट्री माफिया व उसके गुर्गे फर्जी अधिकारी बनकर सड़क पर कर रहे अवैध वसूली!

एंट्री माफिया द्वारा कई अधिकारियों से सांठगांठ कर सड़क पर मचाया जा रहा तांडव एंट्री माफिया व उसके गुर्गे अधिकारी बनकर सड़क परएंट्री माफिया व उसके गुर

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 17 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
एंट्री माफिया व उसके गुर्गे फर्जी अधिकारी बनकर सड़क पर कर रहे अवैध वसूली!

किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले की सड़कों पर इंट्री माफिया व उसके गुर्गे द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। आलम यह है कि इंट्री माफिया को बिना चढ़ावा दिए किशनगंज की सड़क होकर ट्रकों सहित मालवाहक वाहनों का गुजरना खतरे से खेलने के बराबर हो गया है। अवैध वसूली में असफल रहने पर पुलिस, परिवहन व जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर माफिया द्वारा वाहन पकड़वा दिया जाता है। बीते दिनों रामपुर चेकपोस्ट पर इंट्री माफिया द्वारा फर्जी जीएसटी पुलिस बनकर अवैध वसूली के लिए ट्रकों को तीन दिन तक रोकने की शिकायत डीएम तक पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। जिसके बाद डीएम विशाल राज ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद इंट्री माफिया के गोरखधंधे पर रोक नहीं लग पा रहा है। बताया जाता है कि गलगलिया चेकपोस्ट से लेकर जिले की मुख्य सड़कों पर ण्ंट्री माफिया नंगा नाच कर रहे हैं। बताया जाता है कि इंट्री के इस खेल में पुलिस से लेकर प्रशासन के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। जिसकी गहन जांच हो तो इंट्री के खेल में हिस्सेदार कई हाक़िम से लेकर माफिया बेनकाब हो जाएंगे।

असम से कोयला, सिलीगुड़ी से गिट्टी की अवैध इंट्री के खेल में करोड़ों के राजस्व की लूट :

असम से कोयला व बंगाल के सिलीगुड़ी सहित अन्य इलाके से गिट्टी के काले कारोबार में हर महीने करोड़ों के सरकारी राजस्व का चूना लग रहा है। बताया जाता है कि अरशद - मिन्हाज से लेकर बादशाह-मेजर गिरोह द्वारा फर्जी कागजात पर अवैध कोयला व गिट्टी लोड ट्रकों की इंट्री के खेल किये जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि 12 से 16 चक्का वाले ओवरलोड कोयला के प्रत्येक ट्रक को गलगलिया चेक पोस्ट से लेकर जिले की सड़क पार करवाने के लिए इंट्री माफिया 15 से 20 हज़ार रूपये की अवैध वसूली करते हैं। इंट्री माफिया के मोबाइल पर जिस ट्रक या मालवाहक वाहनों का नंबर मैसेज आ जाता है, उसे बेरोकटोक पास करवा दिया जाता है। जिस ट्रक का नंबर मैसेज नहीं आया उसे इंट्री माफिया व उसके गुर्गे फर्जी अधिकारी बनकर रोक लेते हैं। अवैध वसूली की रकम मिल गया तो ठीक वरना माफिया व उसके गुर्गे द्वारा पुलिस, परिवहन, जीएसटी विभाग को सूचना देकर पकड़वा दिया जाता है। ऐसे में ट्रक ड्राइवर या मालिक किसी कानूनी पचड़े में पड़ने की बजाय इंट्री माफिया की अवैध मांग पूरी करना ही मुनासिब समझते हैं। वहीं अवैध गिट्टी लोड ट्रकों की गलगलिया चेकपोस्ट पर इंट्री करवाने से लेकर सड़क पर सुरक्षित आवाजाही के लिए माफिया 20 से 30 हज़ार रूपये प्रति ट्रक वसूली कर रहे हैं। इस तरह इंट्री का काला कारोबार कर माफिया मालामाल हो रहे हैं।

गलगलिया चेकपोस्ट से अवैध कोयला गिट्टी लोड ट्रकों की आवाजाही जारी :

डीएम द्वारा गलगलिया चेकपोस्ट पर फर्जी कागजात वाले कोयला- गिट्टी सहित सामान लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई व अधिकारियों की तैनाती के बाद भी इंट्री का खेल जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को भी अवैध कोयला व गिट्टी लोड वाहन/ट्रक गलगलिया चेकपोस्ट पार कर किशनगंज की सड़कों पर दौड़ रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि गलगलिया चेक पोस्ट पर ऐसे अवैध ट्रकों की जांच व धर पकड़ के लिए तैनात अधिकारी की गड़बड़ी पर नजर नहीं पड़ रही है या फिर नजरें फेर लिया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार डीएम द्वारा जारी आदेश के बावजूद चेकपोस्ट पर अधिकारी सिर्फ कागजों में ही नजर आते हैं, धरातल पर स्थिति कुछ और ही रहती है।

बोले अधिकारी:

सड़कों पर अज्ञात लोगों द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर ट्रकों को रोकने व अवैध वसूली की जानकारी मिली है। ट्रकों को अनावशयक रूप से रोकने में असामजिक तत्वों के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी शामिल बताये जा रहे हैं। जिसपर अंकुश लगाने के लिए एसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच व धर पकड़ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

- विशाल राज, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।