Kishanganj Leaders Demand Withdrawal of Waqf Amendment Act Amidst Unemployment and Inflation Concerns वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बीस अप्रैल को सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Leaders Demand Withdrawal of Waqf Amendment Act Amidst Unemployment and Inflation Concerns

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बीस अप्रैल को सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

किशनगंज के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज अलम ने सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 17 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बीस अप्रैल को सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

किशनगंज, संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम को सरकार को वापस लेना चाहिए।बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे जैसे गंभीर मुद्दे भी है।सरकार को उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।यह बातें बुधवार को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज अलम ने कही। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक सरकार देश के असली मुद्दों से भागेगी।यह बिल अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभावपूर्ण है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।उन्होंने कहा कहा कि विपक्ष की ओर से विरोध भी किया गया था, इसके बावजूद भी बिल लागू किया गया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीस अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग इस बिल का विरोध करते है।ये बिल एक काला कानून है जिसे वापस लेना चाहिए।इस कानून का खुल कर विरोध किया जा रहा है।श्री आलम ने कहा कि इस कानून का हमलोग विरोध करते है।सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर कई याचिकाए दायर की गई है। हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि इस कानून से मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता और संपत्ति अधिकारों का उल्लंघन होगा। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर इलाके के लोग परेशान है। हमें उम्मीद है न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।