आठ मवेशियों से भरा पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
ठाकुरगंज में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें आठ मवेशी लदे थे। वाहन चालक मो. अशफाक से मवेशियों के कागजात मांगे गए, लेकिन उसने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। पुलिस ने चालक को...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कुर्लीकोट पुलिस ने तस्करी के आठ मवेशियों से लदे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि गुरुवार की देर रात जब थाने के समीप पुलिस बल के साथ वाहनो की जांच कर रहे थे। तभी कुर्लीकोट थाने से कुछ दूरी पर तेज गति से आ रही पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगी। संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन का पीछा कर तलाशी ली गई तो उसमें आठ मवेशी लदे मिले। वाहन में बैठे चालक मो. अशफाक (35) कुर्लीकोट थानाक्षेत्र निवासी से मवेशी संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद मवेशी लदे वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।