Residents of Balai Panchayat Struggle with Inadequate Water Supply from Nala Jal Yojana बलिया में नल जल योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsResidents of Balai Panchayat Struggle with Inadequate Water Supply from Nala Jal Yojana

बलिया में नल जल योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

बलिया में नल जल योजना नहीं मिल पा रहाबलिया में नल जल योजना नहीं मिल पा रहाबलिया में नल जल योजना नहीं मिल पा रहाबलिया में नल जल योजना नहीं मिल पा रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 24 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
बलिया में नल जल योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के लोगों को नल जल योजना का लाभ समुचित रूप से नही मिल पा रहा है। बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहीब उर रहमान राजा ने बताया कि पंचायत के 12 वार्ड में लगभग एक दर्जन से अधिक नल जल योजना के तहत प्लांट स्थापित किए गए,ताकि लोगो के घर घर तक नल का जल पहुंच सके,लेकिन पंचायत की बड़ी आबादी नल जल योजना के लाभ से वंचित है, समय से जलापूर्ति नही होने से लोगो को काफी परेशानी होती है।बलिया पंचायत के बलिया, चारघरिया,मकराहा,फतेहपुर व अन्य गांव के सैकड़ों लोग नल जल योजना के कनेक्शन से वंचित है, तो कई जगहों पर नल का टूटी टूट चुका है ,वही पम्प संचालकों का मासिक मानदेय भी पिछले कई माह से नही मिला है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहिब उर रहमान राजा,मंगल सिंह, राजदेव मंडल,मो हसनात, मो याकूब, सुनीता हेम्रब, गुड्डू मुर्मू, बुद्ध देव मंडल,लखी चरण मंडल,हबीब उर रहमान, मोजिब उर रहमान, मो शफ़ीक़, नौशाद आलम, शमशाद आलम व अन्य लोगों ने बताया कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना के लाभ से लोग वंचित है। पंचायत के विभिन्न वार्डो में जलापूर्ति सही ढंग से नही हो पा रही है। स्थानीय लोगों ने सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए बलिया पंचायत में नल जल योजना की व्यबस्था को दुरूस्त करवाने की मांग की ताकि लोगो को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ समुचित रूप से मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।