भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने तस्करी के 10 मवेशी को पकड़ा
तस्करी के नियत से नेपाल से भारत लाये जा रहे 10 मवेशियों को एसएसबी ने किया जब्त।भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने के 10 मवेशी कोभारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने

दिघलबैंक, एक संवाददाता। शुक्रवार के अहले सुबह भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत कि ओर तस्करी के नियत से लाये जा रहे 10 मवेशियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी कि एफ कंपनी दिघलबैंक की सीमा चौकी डुब्बाटोली के जवानों द्वारा नाका गश्ती के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 135 के समीप से भारतीय सीमा क्षेत्र से की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डुब्बाटोली बीओपी के एएसआई सुब्रत मजूमदार के नेतृत्व में अन्य एसएसबी जवान भारत नेपाल सीमा पर गश्ती कर रहे थे।तभी सुबह के करीब तीन बजे बॉर्डर पिलर संख्या 135 के समीप से नेपाल की तरफ से तस्करी के उद्देश्य से एक अज्ञात व्यक्ति मवेशियों के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।तभी गश्ती कर रहे जवानों को सामने से आते देख अज्ञात तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की तरफ भाग गया। जिसके बाद जवानों ने मौके से सभी 10 मवेशियों को जब्त कर लिया। कंपनी कमांडर ने बताया कि जब्त किये गए सभी मवेशियों को दिघलबैंक थाना पुलिस के सुपुर्द कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।