29 ग्राम कचहरी सचिव को मिला नियोजन पत्र
29 ग्राम कचहरी सचिव को मिला नियोजन पत्र

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नियोजन पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियोजन समिति के अध्यक्ष व संबंधित पंचायतों के सरपंचों ने की। इस अवसर पर बीडीयो सूर्यगझा मंजूल मनोहर मधुप के द्वारा कुल 31 पदों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची के आधार पर पूर्व में काउंसलिंग की गई थी। निर्धारित तिथि को आयोजित इस काउंसलिंग में केवल 29 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके। इनमें से सभी पात्र अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा गया। दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिनका नियोजन आगे किया जाएगा। अधिकारियों ने नवनियोजित सचिवों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी तथा उन्हें ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंचों ने कहा कि ग्राम कचहरियों को सशक्त बनाने में सचिवों की भूमिका अहम होती है। उनके माध्यम से पंचायतों में न्यायिक प्रक्रियाओं को गति मिलेगी और आम जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित प्रखंडों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।