चंदनपुरा पैक्स अध्यक्ष को मिली जान मारने की धमकी .
सूर्यगढ़ा के चंदनपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के पुत्र सुधीर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ग्रामीण ने पैक्स गोदाम निर्माण कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है। 6...

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत पैक्स अध्यक्ष तथा मानो गांव के ग्रामीण रामचंद्र सिंह के पुत्र सुधीर सिंह को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। जान से मारने के साथ पूरे परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की मंशा से वह ग्रामीण धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन पत्र के अनुसार चंदनपुरा पैक्स गोदाम नर्मिाण के लिए अंचल कार्यालय से भूमि आवंटित की गई है। अनापत्ति और कार्यादेश मिल चुका है। गत 6 अप्रैल 25 को नर्मिाण कार्य शुरू करने पर एक ग्रामीण के द्वारा किसी प्रकार के कार्य करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। गत 9 अप्रैल को भी मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी गई। पैक्स अध्यक्ष के परिवार में भय का माहौल है। जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई गई है। पुलिस आवेदन पत्र की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।