ऐतिहासिक होगा पीएम का कार्यक्रम : सांसद
दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पीएम मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से सभा स्थल, मंच और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। स्थानीय...

दरभंगा। देश स्तर पर किए जा रहे अनवरत विकास के कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति तथा दूरदर्शी सोच का परिणाम है। ये बातें सांसद सह लोस में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वरस्थान के पास होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने झंझारपुर एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों से सभा स्थल, मंच, पंडाल, पार्किंग सेथल सहित अन्य मुद्दों पर वस्तिार से जानकारी प्राप्त कर कई सुझाव दिए। सांसद ने कहा कि पीएम के संबोधन को सुनने के लिए अभी से मधुबनी व दरभंगा सहित आसपास के दो जिलों के लोगों में उत्साह चरम पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।